भास्कर ठाकुर/सीतामढ़ी. शिक्षा के क्षेत्र में जवाहर नवोदय विद्यालय का अपना एक खास स्थान है. इस स्कूल में पढ़ाई करना बिहार के हर बच्चे का सपना रहता है. इसके लिए छात्र-छात्राएं इंतजार में रहते हैं और दाखिला लेने के लिए प्रवेश परीक्षा की लिए मेहनत करते हैं. अभिभावक भी इस स्कूल में बच्चों को दाखिला दिलाने के लिए तैयारी करवाते हैं. जवाहर नवोदय विद्यालय में दाखिला लेने के लिए इच्छुक छात्र-छात्राओं का इंतजार अब खत्म होने वाला. 9वीं और 11वीं में नामांकन के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इच्छुक छात्र-छात्राएं ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
31 अक्टूबर तक खुला रहेगा पोर्टल
सीतामढ़ी स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय खैड़वी के प्राचार्य अंजुम अर्शी ने बताया कि विद्यालय चयन परीक्षा 10 फरवरी 2024 को आयोजित की जाएगी. वहीं, कक्षा 9 और 11वीं में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन करने की तारीख 31 अक्टूबर तक निर्धारित की गई है. आवेदन लेने के लिए ऑनलाइन पोर्टल चालू कर दिया गया है. जो कि 31 अक्टूबर तक खुला रहेगा. ऐसे में छात्र-छात्राएं वेबसाइट पर जाकर मुफ्त ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नवोदय विद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in या cbseitms.rcil.gov.in/nvs पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा.
10 फरवरी को आयोजित की जाएगी परीक्षा
प्राचार्य अंजुम अर्शी ने बताया कि 8वीं कक्षा के विद्यार्थी जिनकी उम्र सीमा 1 मई 2009 से 31 जुलाई 2011 तक है, वह कक्षा 9 में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसी प्रकार वैसे विद्यार्थी जिसकी उम्र सीमा 1 जून 2007 से 31 जुलाई 2009 तक हो और वह 10वीं में अध्यनरत है तो कक्षा 11 में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यह आवेदन मुफ्त है. उन्होंने बताया कि चयन परीक्षा आगामी 10 फरवरी को होगी.
.
Tags: Bihar News, Education news, Local18
FIRST PUBLISHED : October 19, 2023, 18:08 IST