J&K में बंट रही पाक से आए ‘खास सामान’ की पुड़िया, NIA ने लिया यह बड़ा एक्‍शन

Pakistan’s New Conspiracy: धारा 370 हटने के बाद जम्‍मू और कश्‍मीर में न केवल एक नए दौर की शुरूआत हुई है, बल्कि घाटी में रोजाना तरक्‍की की एक नई इबारत लिखी जा रही है. वहीं, घाटी में हो रहा यह बदलाव कंगाल पाकिस्‍तान को पसंद नहीं आ रहा है. घाटी में हो रही इस तरक्‍की की राह में रोड़ा अटकाने के लिए पाकिस्‍तान ने एक नई साजिश रची है. पाकिस्‍तान अपनी इस नापाक साजिश को अंजाम देने के लिए एक बार फिर घाटी के नौजवानों को ही अपना निशाना बनाया है. 

गनीमत रही कि जम्‍मू और कश्‍मीर को लेकर रची जा रही इस साजिश की भनक समय रहते सुरक्षा एजेंसियों को लग गई. पूरे मामले की जांच नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी को दी गई. जांच के दौरान, 15 ऐसे लोगों की पहचान की गई, जो लश्‍कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकियों को मदद मुहैया करा रहे थे. अब तक की कार्रवाई में एनआईए ने 12 आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया है. इसके अलावा, एनआईए ने जांच के दायरे में आने वाले सभी आरोपियों की संपत्ति को भी जब्‍त कर रही है.

एनआईए ने इस कार्रवाई की शुरूआत कुपवाड़ा जिले की हंदवाड़ा तहसील से की है. एजेंसी ने हंदवाड़ा में चार आरोपियों की संपत्तियों को कुर्क किया गया है, जिसमें यूए (पी) अधिनियम की धारा 25 के तहत 2.27 करोड़ रुपये की नकदी भी जब्त की गई है. जब्‍त की गई अचल संपत्तियों में आरोपी अफाक अहमद वानी का दो मंजिला मकान, मुनीर अहमद का एक मंजिला मकान, सलीम अंद्राबी का घर और इस्लाम उल हक का दो मंजिला मकान भी शामिल है. अन्‍य आरोपियों पर जल्‍द कार्रवाई की तैयारी है. 

यह भी पढ़ें: 25 सालों से घात लगाकर बैठी थी पुलिस, ‘बिल’ से निकलते ही दबोची गई ‘खिलाड़न’, चीन से रची थी यह बड़ी साजिश

घाटी में नार्को टेरर नेक्सस तैयार करना चाहता है पाकिस्‍तान
एनआईए ने तफ्तीश में पता चला कि पाकिस्‍तान साजिश के तहत जम्‍मू और कश्‍मीर में एक ऐसा नार्को टेरर नेक्सस तैयार करना चाहता था, जिससे वह घाटी के नौजवानों के रुपयों का इस्‍तेमाल कर उन्‍हीं की जिंदगी को बर्बाद कर सके. साथ ही, इन रुपयों का इस्‍तेमाल लश्‍कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकियों को आर्थिक और हथियारों की मदद मुहैया कराने के साथ-साथ आतंकी वारदातों को अंजाम देने के लिए भी किया जा सके. अपने इन्‍हीं नापाक मंसूबों को पूरा करने के लिए पाकिस्‍तान ने एक ‘खास सामान’ घाटी में भेजा था. 

यह भी पढ़ें: आतंकी हमलों से भी ज्‍यादा खतरनाक थे इनके इरादे, म्‍यांमार के रास्‍ते आया गोला-बारूद और ग्रेनेड लांचर, NIA का खुलासा

बिना नंबर की क्रेटा कार से मिली नापाक साजिश की आहट
दरअसल, इस साजिश का खुलासा बिना नंबर की एक सफेद क्रेटा कार के पकड़े जाने के बाद हुआ. बीते दिनों, सुरक्षा एजेंसियां हंदवाड़ा के लंगेट इलाके में वाहनों की चेकिंग कर रही थीं. इसी दौरान, वहां से गुजर रही बिना नंबर की क्रेटा कार को जांच के लिए रोका गया. तलाशी के दौरान, कार से 500 रुपए के नोटों से भरा हुआ काले रंग का एक बैग बरामद किया गया. जिसके बाद, कार के ड्राइवर अब्‍दुल मोमिन पीर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई. पूछताछ के दौरान, अब्‍दुल मोमिल ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए.

यह भी पढ़ें: आज भी यहां लगता है ‘औरतों का बाजार’, विदेशों से लाई जाती हैं लड़कियां, जबरन शादी के लिए लगती है दुल्हन की बोली

कार ड्राइवर ने किया पाक के नार्को टेरर नेक्सस का खुलासा
एनआईए की पूछताछ में कार ड्राइवर अब्दुल मोमिन ने घाटी में फैल रहे नार्को टेरर नेक्सस के बारे में कई चौकाने वाले खुलासे किए. इसके अलावा, उन लोगों के नामों का खुलासा भी किया जो न केवल लश्‍कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे आतंकी संगठनों के मददगार हैं, बल्कि पाकिस्‍तान के इशारे पर घाटी में नार्को टेरर नेक्सस का जाल फैला रहे हैं. अब्‍दुल मोमिल की निशानदेही पर की गई छापेमारी कर करीब 12 लोगों की गिरफ्तारी की गईं और तलाशी के दौरान बड़ी तादाद में नकदी, आपत्तिजनक सामग्री के साथ 21 किलोग्राम हेरोइन भी जब्त की गई.

Tags: Jammu and kashmir, NIA

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *