J&K पुलिस के जवान को आतंकियों ने मारी गोली, हत्‍यारों की तलाश में ऑपरेशन जारी

नई दिल्‍ली. जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले से मंगलवार को एक बुरी खबर आई आतंकवादियों की गोलीबारी में पुलिस के एक हेड कांस्टेबल की मौत हो गई. मृतक की पहचान गुलाम मोहम्‍मद डार के रूप में हुई है. पुलिस के मुता‍बिक मृतक हेड कांस्‍टेबल अपने घर के पास था, जब आतंकियों ने उसपर गोली चलाई. इलाके को खाली करा कर पुलिस और सुरक्षा बलों ने आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

कश्मीर पुलिस जोन की ओर से शहीद हेड कांस्‍टेबल डार को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई. सोशल मीडिया पोस्‍ट में कहा गया कि इस मुश्किल समय में हम डार के परिवार के साथ खड़े हैं. कश्मीर घाटी में पिछले तीन दिनों में यह इस तरह का तीसरा आतंकवादी हमला है. रविवार को श्रीनगर में आतंकवादियों ने एक पुलिस अधिकारी को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. वहीं, सोमवार को पुलवामा जिले में उत्तर प्रदेश के एक मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

यह भी पढ़ें:- ‘हमास की क्रूरता को भारत भी…’ UN में प्रस्‍ताव पर नई दिल्‍ली के वॉकआउट को लेकर क्‍या बोले नेतन्‍याहू



पुलिस के मुताबिक मामले की सूचना मिलने के बाद सबसे पहले घायल अवस्‍था में हेड कांस्‍टेबल डार को एसडीएच तमांग अस्‍पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. वो बारामूला के वेलू क्रालपोरा इलाके में परिवार सहित रहते थे. बीते कुछ समय से आतंकी सुरक्षा बलों को निशाना बना रहे हैं. ऐसे वक्‍त पर उन पर हमला किया जाता है जब वो ऑफ ड्यूटी होते हैं. पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं.

हिमाकत: कश्मीर में एक और टेरर किलिंग, अब हेड कॉन्स्टेबल को आतंकी ने मारी गोली, 3 दिन में तीसरी वारदात

जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कुछ दिनों पहले कहा था कि पुलिस कर्मियों और अधिकारियों को काफी सतर्क रहने की जरूरत है. खतरा अब भी बरकरार है. हम आतंकियों को हल्के में नहीं ले सकते. हमें इनसे सावधान रहना होगा.’

Tags: Jammu kashmir news, Jammu kashmir news in hindi, Jammu kashmir news today, Jammu Kashmir Police



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *