Rajasthan News: झुंझुनूं के गोठड़ा में संचालित श्री सीमेंट प्लांट के लिए रेलवे की लाइन डालना प्रस्तावित है. लगातार इस रेलवे लाइन का विरोध हो रहा है. बुधवार को सैकड़ों की संख्या में किसान नवलगढ़ के उपखंड कार्यालय पहुंचे और प्रदर्शन किया. प्रभावित एक दर्जन से अधिक गांवों के किसान नवलगढ़ के शहीद स्मारक पहुंचे, जहां पर इकट्ठा होकर रैली के रूप में उपखंड कार्यालय पहुंचे. यहां पर किसानों को उपखंड कार्यालय के अंदर प्रवेश करने से रोकने के लिए पुलिस ने गेट बंद कर लिया, लेकिन नारेबाजी करते हुए किसानों ने जोर लगाकर पुलिसकर्मियों से जबरदस्ती गेट खुलवा लिया और उपखंड कार्यालय में प्रवेश कर गए.
किसानों की फरियाद नहीं सुन रहे विधायक
इस मौके पर किसानों ने कहा कि विधायक विक्रम सिंह जाखल किसानों के वोट लेकर विधायक बने है, लेकिन अब किसान रेलवे लाइन का विरोध कर रहे है, पर किसानों की आवाज सुनने का समय विधायक के पास नहीं है. आक्रोशित लोगों ने कहा कि केंद्र और राज्य, दोनों जगह भाजपा का राज है, लेकिन विधायक बोल रहे है कि यह रेलवे लाइन कांग्रेस डलवा रही है.
उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
किसानों ने कहा कि करीब 17 किलोमीटर लंबी लाइन में 1000 से ज्यादा किसानों की जमीनें आ रही है. यदि रेलवे लाइन आई, तो किसानों की जमीनें चली जाएगी, जिससे उनकी रोजी—रोटी छीन जाएगी. इधर, किसानों के साथ आई महिलाओं ने आक्रोशित लहजे में कहा कि उनको मारकर ही लाइन डाली जा सकती है. वे जीते जी किसी भी सूरत में रेलवे लाइन नहीं डालने देंगे. इसके बाद उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया गया.
ये भी पढ़ें- अमेरिका सुपर फूड किनोवा की खेती कांठल में, कम खर्चे में हो रही अच्छी उपज