Jhunjhunu News: प्रोपर्टी विवाद को लेकर दुकानदार की जान पर बनी, लाठी-डंडों से लैस होकर हत्या करने आए थे बदमाश

Jhunjhunu News: झुंझुनूं शहर में आधी रात को जेसीबी के साथ लाठियों, सरियों और पत्थरों से लैस होकर पहुंचे कुछ लोगों ने एक दुकान पर कब्जा करने का प्रयास किया लेकिन, मोहल्ले के लोगों के जरिए इकट्ठा हो जाने से यह प्रयास कामयाब नहीं हुआ.  आखिरकार कब्जा करने आए लोग वापिस भाग गए. यह सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. 

ये भी पढ़ें- राजस्थान में पहली बार हुई इस तरह की ब्रेन सर्जरी, इनकी रही बड़ी भूमिका

वीडियों में  करीब 10 मिनट तक कुछ युवक मुंह को ढककर लाठियों से लैस होकर जेसीबी के साथ पहुंचे. इस मामले में पीड़ित कन्हैयालाल पंसारी ने कोतवाली में रिपोर्ट दी है. जिसमें उसने बताया है कि तीन दिन में यह दूसरी बार हुआ है. जब उनकी दुकान पर कब्जे का प्रयास किया गया है. 

कन्हैयालाल पंसारी ने आगे बताया कि उनकी मोहल्ला तेलियान में करीब 65 साल से दुकान है. इस दुकान की फर्जी रजिस्ट्री और पट्टा शहर के कुछ लोगों ने बनवा लिया है. जिसके बाद से वह उन्हें  आए दिन परेशान और धमकियां दे रहे है.

 बीती रात को अनूप राणासरिया, सचिन राणासरिया, मयंक राणासरिया, पीयूष राणासरिया  सहित पांच-सात युवकों के साथ लाठियों- सरियों से लैस होकर आए और उनकी दुकान का दरवाजा तोड़ने लगे. जब वह मौके पर पहुंचा तो उसके और उसके भाई मनीष पंसारी के साथ मारपीट की और जानलेवा हमला करते हुए जान से मारने की धमकी दी.

पहले भी हो चुका है हमला
 ऐसा ही वाक्या 22 दिसंबर की रात को भी हुआ था. उन्होंने बताया कि इस दुकान का मामला कोर्ट में भी चल रहा है. लेकिन ये लोग लगातार उनकी दुकान पर कब्जा करने की कोशिश  कर रहे है. कोतवाली पुलिस अभी  भी इस मामले में कुछ नहीं बोल रही है. वहीं सूत्रों की मानें तो यह सारा माजरा प्रोपर्टी विवाद से जुड़ा हुआ है.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *