Jhunjhunu News: राजस्थान के झुंझुनूं के खेतड़ी से बड़ी खबर मिल रही है. खेतड़ी पुलिस ने शुक्रवार को जुआरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 20 व्यक्तियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इस दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 44 हजार रुपये भी बरामद किए हैं.
सीआई आशाराम गुर्जर को सूचना मिली कि खेतड़ी में सार्वजनिक स्थानों पर जुए का बड़ा कारोबार चलाया जा रहा है, जिस पर नीम का थाना एसपी अनिल बेनीवाल ने एक विशेष टीम का गठन कर जुए के खिलाफ कार्रवाई की.
पुलिस ने जुआ एक्ट में दो अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई कर 20 जनों को गिरफ्तार कर 44 हजार 610 रुपये बरामद किए. थानाधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान कोई भी व्यक्ति संदिग्ध गतिविधियों में शामिल पाया गया तो उसके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाएगी.
गिरफ्तार आरोपियों में वार्ड नंबर 8 निवासी महेंद्र पुत्र नथमल स्वामी, वार्ड नंबर 14 निवासी सुंदरलाल पुत्र महावीरप्रसाद नायक, सूरज पुत्र झाबरमल नायक, मनोज कुमार पुत्र जगदीशप्रसाद नायक, सुशील पुत्र बुधराम नायक, महेश पुत्र महेंद्र नायक, संजय कुमार पुत्र महेंद्र सिंह नायक, रोहित कुमार पुत्र मुकेश नायक, सुमेर सिंह पुत्र ओमप्रकाश नायक, लालचंद पुत्र बंशीधर नायक, सत्यनारायण पुत्र दुर्गाप्रसाद नायक, वार्ड नंबर 17 निवासी सुनिल कुमार पुत्र मुरलीधर महाजन, सुनिल पुत्र लीलाराम नायक, गोविंद पुत्र लीलाराम नायक, नरेंद्र पुत्र भगवानाराम नायक, विक्की पुत्र लीलाराम नायक, वार्ड नंबर 13 निवासी केदारमल पुत्र उदमीराम मेघवाल, वार्ड नंबर 18 निवासी मुरारी पुत्र मालीराम सैनी, वार्ड नंबर 15 निवासी राकेश पुत्र भंवरलाल कुमावत, वार्ड नंबर नौ कोलिहान नगर निवासी सीताराम सैनी पुत्र रामेश्वरलाल शामिल हैं.
यह भी पढ़ेंः Petrol Diesel Price In Rajasthan: जानिए क्या हैं आज के पेट्रोल और डीजल के दाम, यहां बिक रहा सबसे सस्ता
यह भी पढ़ेंः Rajasthan Lok Sabha Election 2024 : राजस्थान में जाटों को साधने के लिए रालोद से गठबंधन की जुगत में लगी BJP…!