Jhrakhand Political Crisis: वेट एंड वाच के मूड में कांग्रेस, प्रभारी ने भी रांची में डाला डेरा

रांची. झारखंड में जारी सियासी हलचल के बीच सत्तारूढ जेएममए गठबंधन की घटक कांग्रेस वेट एंड वॉच के मूड में है. यही कारण है कि पार्टी के प्रभारी गुलाम अहमद मीर भी रांची में ही हैं. मीर दो दिवसीय दौरे पर रांची पहुंचे थे. गुलाम अहमद मीर के रांची पहुंचने के साथ ही राज्य में सियासी हलचल भी तेज थी. 1 जनवरी को गांडेय विधानसभा के विधायक सरफराज अहमद के इस्तीफा देने के बाद राज्य में राजनीतिक गुरुओं को चर्चा करने का एक मुद्दा दे दिया था. इस बीच झामुमो की ओर से जारी की गई अधिसूचना और बुधवार की शाम जेएमएम द्वारा सत्ताधारी विधायकों की बैठक बुलाने के बाद चर्चा का बाजार और गर्म हो गया था.

पार्टी के नवनियुक्त प्रभारी के साथ कांग्रेस कोटे के सभी विधायकों की बैठक कांग्रेस भवन में बुलाई गई थी. इस बैठक में दो विधायकों को छोड़कर सभी विधायक पहुंचे थे. कांग्रेस प्रभारी ने बताया कि जो दो विधायक नहीं पहुंच पाए उन्होंने अपनी लिखित सूचना पार्टी पदाधिकारियों के पास दी है, तो इसके लिए चिंतित होने की जरूरत नहीं है कि वह क्यों नहीं आए.

क्या हुआ बैठक में ?

इस बैठक में सभी विधयकों ने अपनी परेशानी आलाकमान के पास रखी. इसके साथ ही भारत न्याय यात्रा के कार्यक्रम के तहत राहुल गांधी भी झारखण्ड पहुंचने वाले हैं, जहां 2 जगहों पर उनका  कार्यक्रम होगा. 2 जगहों पर कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ता उत्साहित है. हालांकि कांग्रेस ने अभी इन 2 जगहों का नाम साफ नही किया हैं. प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि पिछले दो दिनों से झारखंड यात्रा बेहद सफल रही है. झारखंड अच्छा लगा कि हमारे पास तजुर्बे वाले नेता और मंत्री हैं, साथ ही अच्छी महिला लीडर भी हैं.

निर्णय बैठक के बाद

हेमंत सोरेन द्वारा बुलाए गए सत्ताधारी पक्ष के विधायकों की बैठक पर कांग्रेस के प्रभारी ने कहा कि आज शाम हमारे विधायक दल के नेता और मंत्री बैठक में शामिल होने के लिए जाएंगे. बैठक में जो भी निर्णय होगा उसकी जानकारी मुझे दी जाएगी क्योंकि आज मैं शहर में ही हूं. उसके बाद आगे के लाइन पर निर्णय लिया जाएगा. कांग्रेस के बड़कागांव से विधायक अम्बा प्रसाद ने अपने आलाकमान के पास राज्य में हो रहे अफसरशाही की सूचना भी दी है.

महिला विधायक बोलीं

अंबा प्रसाद ने कहा कि राज्य में जो हो रहा उसे लेकर प्रभारी के पास बात रखी है, साथ ही  मीडिया से बात करते हुए अंबा प्रसाद ने मंत्री बनने की इच्छा भी जाहिर कर दी है. अम्बा प्रसाद ने राज्य में सियासी हलचल और फेरबदल के बीच कहा कि जो भी होगा वह आगे का निर्णय होगा लेकिन अगर मौका मिलेगा तो हर कोई मंत्री बनना चाहता है. सत्ता परिवर्तन के दौरान कांग्रेस कोटा से मंत्री फेरबदल के मामले पर विधायक दल के नेता आलमगीर ने कहा कि फिलहाल सिर्फ बैठक पर नजर है. बैठक होने के बाद ही कुछ निर्णय लिया जाएगा.

Tags: CM Hemant Soren, Hemant soren government, Jharkhand news, Ranchi news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *