शिखा श्रेया/रांची. झारखंड में कई जिलों में गुरुवार को अच्छी खासी बारिश देखी गई. राजधानी रांची की बात करें तो यहां पर दिन में हल्की बारिश के दिनभर बादल छाए रहे. वहीं, रात में काफी तेज बारिश हुई, जिससे मौसम काफी सुहाना रहा. ऐसा ही हाल अन्य जिलों का रहा. फिलहाल अच्छी खबर यह है कि मॉनसून ट्रफ राज्य के देवघर से गुजर रहा है.जिससे राज्य के हर हिस्से में अच्छी खासी बारिश इन चार दिनों में होने का अनुमान है.
रांची मौसम केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि मानसून ट्रफ फिलहाल झारखंड से देवघर से गुजर रहा है. यह फिरोजपुर, करनाल, मेरठ, पटना, देवघर होते हुए बंगाल की तरफ जा रहा है. इसके अलावा एक और ट्रफ है, जो नॉर्थ ईस्ट उत्तर प्रदेश से लेकर असम तक एक्सटेंड कर रहा है और एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन है, जो सब हिमालय वेस्ट बंगाल से लेकर सिक्किम तक एक्सटेंड कर रहा है. इन तीनों का ही असर झारखंड में अच्छा खासा देखा जा रहा है.
साइक्लोनिक सर्कुलेशन और मॉनसून ट्रफ का असर
मौसम केंद्र के अनुसार बंगाल में बने साइक्लोन सरकुलेशन का रुख झारखंड की तरफ है, जिससे झारखंड को अच्छा खासा मॉइश्चर मिल रहा है. इससे खासकर झारखंड के पश्चिमी जिलों में अच्छी खासी बारिश देखी जाएगी. जैसे रांची, बोकारो ,खूंटी, पूर्वी व पश्चिम सिंहभूम व सरायकेला खरसावां. वही, मॉनसून ट्रफ के देवघर से गुजरने की वजह से लातेहार, पलामू, गढ़वा, चतरा, हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह और गुमला में अच्छी खासी बारिश होने का अनुमान है. इस तरह की स्थिति फिलहाल 30 अगस्त तक बनी रहेगी.
चार-पांच दिनों तक बारिश होनें की संभावना
अभिषेक आनंद ने बताया कि झारखंड में फिलहाल अच्छी बारिश हो रही है. लेकिन इसके बावजूद वर्षपात में फिलहाल -35% की डिफिशिएंसी देखी जा रही है. हालांकि पिछले दो-तीन दिनों के बाद से डिफिशिएंसी में तीन प्रतिशत की कमी आई है. आने वाले चार-पांच दिनों तक भी राज्य में अच्छी खासी बारिश देखी जाएगी, जिससे कि डिफिशिएंसी रेट में और कमी आ सकती है. इन दिनों के बारिश से किसानों के लिए काफी बेहतर साबित होगा. इससे खासकर ग्राउंडवाटर लेवल बढ़ेगा और ग्राउंड वाटर को रिचार्ज होने में मदद मिलेगा. जिससे पानी की समस्या कम होगी.
केवल 4 किलो में हुई सामान्य वर्षापात
मौसम केंद्र के अनुसार राज्य के केवल चार जिले में ही सामान्य वर्षापात दर्ज की गई है. जिनमें गोड्डा, साहिबगंज, सिमडेगा व पूर्वी सिंगभूम शामिल है. वहीं 18 जिले ऐसे हैं, जहां सामान्य से कम वर्षा हुई हैं व एक जिला चतरा हैं जहां सामान्य से काफी कम वर्षा दर्ज की गयी हैं. चतरा में – 60 प्रतिशत की डिफिशिएंसी देखी जा रही है.
.
Tags: Jharkhand news, Local18, Ranchi news
FIRST PUBLISHED : August 25, 2023, 12:02 IST