शिखा श्रेया/ रांची. बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी हिस्से में बने चक्रवर्ती माइचोंग का असर झारखंड के कई हिस्सों में आज सुबह से ही दिखने लगा है.जिस वजह से मौसम में ठंडापन और कंकनी काफी बढ़ गई है. राजधानी रांची में सुबह से ही आसमान में बादल छाए दिखे.वहीं, अन्य जिलों का भी कुछ ऐसा ही हाल रहा.हालांकि यह बारिश दो-तीन दिनों तक होने की संभावना है.
रांची मौसम केंद्र के मौसम वैज्ञानिक का अभिषेक आनंद ने लोकेल 18 को बताया बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से झारखंड की कुछ हिस्सों में 7 दिसंबर तक अच्छी खासी बारिश देखी जाएगी. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है.इसलिए लोगों को काफी सतर्क रहने की जरूरत है.खासकर किसान भाई जो खेत पर जाते हैं.ऐसे समय में दो-तीन दिन के लिए खेत पर ना ही जाए तो बेहतर होगा.
इन जिलों में बारिश के साथ वज्रपात की आशंका
मौसम केंद्र के अनुसार 7 दिसंबर तक झारखंड के मध्य भाग में अच्छी खासी बारिश देखी जाएगी.इसके अलावा मध्य भाग से सटे कुछ जिले जैसे लोहरदगा, रांची, बोकारो, गुमला, खूंटी, सरायकेला खरसावां, पूर्वी व पश्चिमी सिंहभूम और सिमडेगा में बारिश का अनुमान है.इन जिलों में वज्रपात की भी आशंका है.इसीलिए इस दौरान फ़ौरन सुरक्षित स्थान का शरण ले. वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया इस दौरान हवा भी काफी तेज चलेगी.पूर्वी हवा करीबन 80 से 90 किलोमीटर पर आवर की रफ्तार से चलेगी.इससे पेड़ पौधे के टहनी गिरने की संभावना अधिक है.इसीलिए भूलकर भी पेड़ के नीचे गाड़ी या दो पहिया वाहन पार्क ना करें व खड़े भी ना रहे.वरना कोई दुर्घटना होने की संभावना रहेगी.
.
Tags: Jharkhand news, Local18, Ranchi news
FIRST PUBLISHED : December 5, 2023, 09:57 IST