Jharkhand Weather: झारखंड में सक्रिय हो रहा पश्चिमी विक्षोभ, नए साल की शुरुआत में बारिश का पूर्वानुमान, IMD ने जारी किया अलर्ट

रांची. झारखंड के मौसम में बदलाव के साथ ही तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है. उत्तर पश्चिमी क्षेत्र में उठा विक्षोभ अब कमजोर पड़ गया है, जिसके कारण दिन के तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है. इससे सर्द हवाओं का दौर बंद होने के साथ ही तेज धूप से दिन का तापमान बढ़ा है. राजधानी रांची सहित प्रदेश के कई जिलों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, इसके पीछे का मुख्य कारण अफगानिस्तान में उठे पश्चिमी विक्षोभ का कमजोर पड़ना है. बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग ने बताया कि 2 जनवरी से झारखंड के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. नए साल के पहले ही सप्ताह में झारखंड भीगने वाला है. 29-30 दिसंबर से एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है.

3 जनवरी से तीन दिनों तक बारिश का पूर्वानुमान है. वहीं बारिश के बाद न्यूनतम तापमान में गिरावट आ सकती है. आमतौर पर दिसंबर के अंतिम सप्ताह में रांची का अधिकतम तापमान 22 डिग्री के नीचे ही बना रहता है, लेकिन इस बार यह बढ़कर 25 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया है. वहीं दूसरी ओर रात का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के नीचे रहता है. मगर पिछले एक-दो दिनों से यह 12 डिग्री से अधिक बना हुआ है.

कांके में रात का तापमान 4 डिग्री से नीचे
बिरसा कृषि विवि के मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, प्रदेश में मंगलवार को कांके में न्यूनतम तापमान सबसे कम रहा. ठंड से ठिठुर रहे कांके में रात का तापमान 4 डिग्री से नीचे रिकॉर्ड किया गया, जो कि सोमवार को 6 डिग्री था. इसके अलावा गढ़वा का 10.3 डिग्री, मेदिनीनगर का 11.3 डिग्री, रांची का 12.1 डिग्री और जमशेदपुर का न्यूनतम तापमान 13.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

29-30 दिसंबर से सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ
मौसम विभाग के अनुसार, 29-30 दिसंबर से पश्चिमी विक्षोभ एक बार फिर से सक्रिय हो रहा है, जिसका असर झारखंड में 2 जनवरी से बारिश के रूप में देखने को मिल सकता है. मौसम का मिजाज बदलने के साथ ही कई जिलों में बारिश की भी संभावना है. बादल छाने और बारिश के अलावा सुबह के समय कई जगहों पर घना कोहरा छाने की भी संभावना है. वहीं 4 जनवरी के बाद से मौसम साफ होने के साथ ही तापमान में गिरावट का दौर शुरु होगा.

Tags: Jharkhand news, Ranchi news, Weather Update

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *