रांची. झारखंड की राजधानी रांची सहित सभी जिले सर्दी की चपेट में है. वहीं अब मौसम में बदलाव के साथ ही झारखंड में ठंड से थोड़ी राहत मिलने के आसार है. उत्तर भारत में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ का असर झारखंड के कई हिस्सों में देखने को मिल सकता है. यहां रांची समेत कई जिलों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के आसार है. हालांकि, कहीं भी बारिश का अनुमान नहीं है. मगर बादलों की आवाजाही से तापामान में बढ़ोतरी हो सकती है. दिन और रात के तापमान में हल्की उछाल आ सकती है. प्रदेश के अधिकतर जिलों का मौसम शुष्क बना रहने के साथ ही सुबह के समय कोहरा छाया रहेगा. पिछले 24 घंटे की बात करें तो रांची और उससे आसपास का मौसम शुष्क बना रहा, जिससे तापमान भी स्थिर रहा है.
झारखंड में शीतलहरी का कहर जारी है. राज्य के सभी स्कूलों को 26 से 31 दिसंबर तक बंद कर दिया गया है. क्रिसमस और न्यू ईयर की छुट्टी के साथ ही बच्चों को शीतलहर की चपेट में आने से बचाने के लिए प्रशासन की ओर से यह निर्देश दिए गए है. रांची के मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, शुक्रवार 22 दिसंबर को भी रांची व उसके आसपास बादल छाए रहेंगे, जिससे मौसम शुष्क बना रहेगा.
कैसा रहा मौसम
गुरुवार 21 दिसंबर को रांची समेत आसपास के इलाकों का मौसम शुष्क ही बना रहा. रांची का न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं गढ़वा का 6.6 डिग्री, चतरा का 5.2 डिग्री और कांके का न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री रिकॉर्ड हुआ. वहीं अधिकतम तापमान की बात करें तो रांची का 21.6 डिग्री और चाईबासा का अधिकतम तापमान 26.2 डिग्री दर्ज किया गया.
बादल छंटने के बाद बढ़ेगी ठंड
प्रदेश में बादलों की आवाजाही से मौसम में भी बदलाव देखने को मिल रहा है. उत्तर भारत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर राज्य के कई शहरों में देखने को मिल सकता है. वहीं मौसम विभाग का कहना है कि आसमान में फिलहाल बादल छाए हुए है, जो कि अलगे दो से तीन दिनों तक छाए रह सकते है. बादल छंटने के बाद तापमान में गिरावट के साथ ही ठंड में भी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.
.
Tags: Jharkhand New, Ranchi news, Weather Update
FIRST PUBLISHED : December 22, 2023, 10:16 IST