रांची. झारखंड के मौसम का मिजाज आज से बदलने वाला है. आने वाले दिनों में कई जिलों में बारिश होगी. तापमान में गिरावट होने की संभावना है. यह जानकारी रांची एयरपोर्ट स्थित मौसम केंद्र ने दी है. मौसम केंद्र के अभिषेक आनंद के मुताबिक, राज्य में अगले 3 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है. इसके बाद अगले 2 दिन इसमें धीरे-धीरे 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी संभव है.
8 से 10 फरवरी तक ये स्थिति- आज से मौसम बदलने की संभावना है. मौसम केंद्र के अनुसार 8 से 10 फरवरी तक सुबह में कोहरा या धुंध छाया रहेगा और इसके बाद आंशिक बादल छाये रहेंगे. इस दौरान मौसम शुष्क रहेगा.
11 फरवरी से बारिश- मौसम केंद्र के अनुसार, 11 फरवरी को राज्य के उत्तर पश्चिमी भागों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ हल्के दर्जे की बारिश हो सकती है. इसका प्रभाव गढ़वा, पलामू, चतरा, लातेहार जिलों में देखने को मिल सकता है.
12 और 13 फरवरी को यहां बारिश-मौसम केंद्र के अनुसार, 12 और 13 फरवरी को राज्य के उत्तरी और निकटवर्ती भागों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है. इसका असर देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह आदि जिलों में पड़ने की संभावना है.
कोहरा में बरतें सावधानी-कोहरा को लेकर लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है. गाड़ी चलाते समय सावधान रहें. वाहन चलाते समय फॉग लाइट का प्रयोग करें. जब तक आपातकालीन स्थिति न हो, तब तक बाहर निकलने से बचें और चेहरे को ढककर रखें.
.
Tags: Jharkhand news, Jharkhand weather News, Ranchi news
FIRST PUBLISHED : February 8, 2024, 08:10 IST