रिपोर्ट- एजाज अहमद
गिरिडीह. इस वक्त की बड़ी खबर झारखंड के गिरिडीह जिला से है जहां सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है. हादसा मुफस्सिल थाना और भरकट्टा आप के सीमा पर हुआ जिसमें चालक समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनकी हालत नाजुक बनी हुई है.
बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो से सभी लोग बारात गए हुए थे. इसी दौरान वापस घर आते समय भरकट्टा ओपी के लुकैया गांव में स्कॉर्पियो ड्राइवर ने गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद लोगों में चीख-पुकार मच गई.
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस भी पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह के अस्पताल भेज दिया. इस मामले में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.
.
Tags: Giridih news, Jharkhand news, Road accident
FIRST PUBLISHED : November 18, 2023, 08:55 IST