रांची. देश में लोकसभा चुनाव का बिगुल भले ही बज गया हो लेकिन झारखंड में INDIA गठबंधन के अंदर सीट शेयरिंग का बिगुल बजना अभी बाकी है. राजनीति के अंदर खाने वैसे तो सीट शेयरिंग के कई फार्मूले चर्चा में हैं लेकिन किसी फार्मूले पर विश्वास करना थोड़ी जल्दबाजी होगी. दरअसल INDIA गठबंधन के अंदर सबसे मजबूत फार्मूला 7- 5- 1-1 का है. फिलहाल 7 सीट कांग्रेस के खाते में जाती हुई नजर आ रही हैं.
इसमें रांची, खूंटी, लोहरदगा, हजारीबाग, धनबाद, गोड्डा और पलामू लोकसभा सीट शामिल हैं. जेएमएम के हिस्से में 5 लोकसभा की सीटें जाने की उम्मीद हैं. जेएमएम के हिस्से में जानी वाली सीटों में कांग्रेस की सीटिंग सीट पश्चिमी सिंहभूम भी शामिल है. मतलब जेएमएम राजमहल, दुमका, गिरिडीह, जमशेदपुर और पश्चिमी सिंहभूम सीट पर चुनाव लड़ सकती है, वहीं राजद के हिस्से में चतरा सीट और माले की झोली में कोडरमा सीट जाने की उम्मीद है.
INDIA गठबंधन के अंदर इस फार्मूले में भी कुछ पेंच जरूर है. जेएमएम ने लोहरदगा सीट पर भी दावा कर रखा है, वहीं राजद चतरा के साथ-साथ पलामू सीट पर भी चुनाव लड़ने का दबाव बना रही है. सोमवार या मंगलवार तक दिल्ली से झारखंड में INDIA गठबंधन के अंदर सीट शेयरिंग की घोषणा होने की संभावना जताई जा रही है. लोहरदगा लोकसभा सीट से जेएमएम बिशुनपुर से विधायक चमरा लिंडा भी चुनाव लड़ने के लिए ताल ठोक रहे हैं. यहां चमरा लिंडा का बागी तेवर गठबंधन की परेशानी बढ़ा सकता है.
.
Tags: INDIA Alliance, Jharkhand news, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections
FIRST PUBLISHED : March 18, 2024, 10:21 IST