रांची. बड़ी खबर झारखंड से है जहां पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं. हेमंत सोरेन को जमीन घोटाले में ईडी ने रिमांड में लेकर पूछताछ किया था. हेमंत सोरेन की ईडी की रिमांड अवधि अब खत्म हो गई है जिसके बाद पूर्व सीएम को अब न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. गुरुवार को हेमंत सोरेन को 22 फरवरी तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
हेमंत सोरेन को होटवार जेल में छोड़ने के लिए ईडी की टीम गई थे. उनको जेल में छोड़कर ईडी की टीम होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा से रवाना हुई. इससे पहले गुरुवार को हेमंत सोरेन से मिलने उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी पहुंची थीं. कल्पना सोरेन हेमंत सोरेन से मुलाकात करने ईडी के दफ्तर गई थीं. करीब आधे घंटे तक ईडी दफ्तर में हेमंत सोरेन से कल्पना सोरेन ने की मुलाकात हुई.
आपको बता दें कि पूरा मामला जमीन घोटाला से जुड़ा है. ईडी ने हेमंत सोरेन को इस केस में तीन बार रिमांड पर लिया था. झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को 31 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था. अब तक तीन बार रिमांड की अवधि बढ़ाई गई थी. पहली और दूसरी बार पांच-पांच दिन, तीसरी बार तीन दिन की रिमांड दी गई थी.
.
Tags: CM Hemant Soren, Hemant soren
FIRST PUBLISHED : February 15, 2024, 15:20 IST