Jharkhand: CM बनते ही एक्शन में चंपाई सोरेन, एक साथ करीब 3 हजार युवाओं को नौकरी, खुद बाटेंगे ज्वाइनिंग लेटर 

रांची. झारखंड के मुख्यमंत्री का पद संभालते ही चंपाई सोरेन एक्शन में आ गए हैं. अपनी सरकार के द्वारा किए गए वायदे को पूरा और युवाओं के सपनों को नई उड़ान देने के लिए कई विभागों में दी गई नौकरियों का नियुक्ति पत्र का वितरण मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के द्वारा आज किया जाएगा. इसे लेकर गुरुवार को रांची में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. राज्य स्तररीय नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में आज राज्य के 2854 युवाओं को मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे.

2 हजार 8 सौ 54 युवाओं के सपने गुरुवार को पूरे होंगे. युवाओं के इन सपनों को नई उड़ान देने को लेकर धुर्वा स्थित शहीद मैदान में राज्य स्तरीय नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. आयोजित कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में 12 सौ 50 प्लस टू विद्यालय शिक्षक, 15 सौ कनीय अभियंता, 34 खान निरीक्षक, 35 स्ट्रीट लाइट निरीक्षक और 15 पाइप लाइन निरीक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा.

कार्यक्रम में ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता, कृषि मंत्री बादल पत्र लेख, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर के साथ बसंत सोरेन भी शामिल होंगे. बता दें कि राज्य के प्लस टू विद्यालयों में 3120 शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया पिछले वर्ष ही शुरू की गई थी और जल्द ही तमाम प्रक्रिया को पूरा करने के बाद सफल उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौपे जाने का कार्य शुरू कर दिया गया है.

आज की अगर बात की जाए तो शुरुआत में बायोलॉजी, केमिस्ट्री, फिजिक्स और ज्योग्राफी विषय में चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र इस समारोह में दिया जाएगा. इसके साथ ही अन्य विषय के अभ्यर्थियों को बाद में नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. इसके साथ ही स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग द्वारा तैयार विद्या समीक्षा केंद्र का भी शुभारंभ मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन करेंगे. धुर्वा के शहीद मैदान में आयोजित होनेवाले कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई है. सीएम के हाथों से नियुक्ति पत्र पाने को लेकर सफल उम्मीदवारों के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है.

Tags: Champai soren, Government jobs, Jharkhand news, Ranchi news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *