रांची. झारखंड में जारी सियासी हलचल के बीच सीएम हेमंत सोरेन पर गिरफ्तारी की तलवार लटकने लगी है. रांची स्थित सीएम हाउस में पिछले 5 घंटे से ईडी की टीम हेमंत सोरेन से पूछताछ कर रही है. सूत्रों के अनुसार इस पूछताछ के बीच अब CM हेमंत सोरेन की मुश्किलें बढ़ गई हैं और ईडी उनको किसी भी वक्त गिरफ्तार कर सकती है.
ED के अधिकारी और टीम अभी भी सीएम हाउस में मौजूद हैं. इस बीच रांची के कई इलाकों में धारा 144 लागू है. सीएम हाउस के बाहर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है वहीं माइकिंग भी की जा रही है. दूसरी तरफ राजनीतिक घटनाक्रम में CM आवास पर सभी सत्ताधारी दल के विधायकों को एक कमरे में लाया गया है.
सभी विधायक अभी भी एक कमरे में ही मौजूद हैं. सूत्र बताते हैं कि नेतृत्व परिवर्तन की स्थिति में कल्पना सोरेन और चंपई सोरेन का नाम सबसे आगे चल रहा है यानी कि अगर किसी कारण से हेमंत सोरेन को सीएम की कुर्सी छोड़नी पड़ी तो ये दोनों चेहरों में से एक सीएम बन सकता है.
.
Tags: CM Hemant Soren, Jharkhand news
FIRST PUBLISHED : January 31, 2024, 18:36 IST