Jharkhand: 35 घंटे से रेड, कभी मां कभी भाई से पूछताछ, जानें कांग्रेस विधायक के घर से क्या मिला

रिपोर्ट- सुशांत सोनी

हजारीबाग. हजारीबाग के बड़कागांव से कांग्रेस की विधायक अंबा प्रसाद के हुरहुरू स्थित आवास पर लगभग 35 घंटे से ई़डी की छापेमारी अभी भी जारी है. बीच-बीच में उनकी मां और पूर्व विधायक निर्मला देवी से भी ईडी पूछताछ कर रही है. जहां एक और उनके बेटे से जानकारी इकट्ठा की जा रही है तो दूसरी ओर जो दस्तावेज बरामद किए गए हैं, उसके बारे में भी जानकारी ली जा रही है. इसी बीच निर्मला देवी ने कहा कि उन्होंने ईडी की भरपूर मदद की है.

कांग्रेस विधायक की मां ने कहा कि ईडी के अफसरों ने जो भी पूछताछ की है, उनका सही जवाब दिया गया है. ईडी लगातार पूछताछ कर रही है. समय-समय पर पदाधिकारी भी बदले जा रहे हैं. जो भी जानकारी ईडी के पदाधिकारी ले रहे हैं उनका सही सही जवाब भी दिया जा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि जो भी गलत किया है, उन पर कार्रवाई भी होनी चाहिए. अंबा की मां ने कहा कि बेटी को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है लेकिन बदनाम कौन कर रहा है इस पर उन्होंने चुप्पी साध ली.

ईडी ने अंबा प्रसाद के परिवारवालों से रात भर पूछताछ की है. वहीं विधायक के भाई सुमित कुमार से दूसरे दिन भी पूछताछ हा की जा रही है. इसी बीच सुमित और निर्मला देवी से कुछ पल के लिए मुलाकात भी हुई है. मुलाकात करने के बाद सुमित अंदर कमरे में चले गए और मां दूसरे आवास में. छापेमारी पूरे झारखंड में दो दिनों से सुर्खियों में है. अंबा प्रसाद के ठिकाने पर पहली बार ईडी ने दबिश दी है जो दूसरे दिन भी जारी है.

मालूम हो कि अम्बा प्रसाद के घर से ईडी के अधिकारी उनके माता पिता के केस से जुड़े फाइल को अपने साथ ले गए हैं तो साथ ही उनके कई दस्तीजो को भी ईडी के अधिकारी अपने साथ ले गए हैं. अम्बा प्रसाद ने बताया कि विधानसभा से जुड़े कागजात भी ईडी के अधिकारी अपने साथ ले गए हैं, जिसमें विधानसभा में उनके द्वारा उठाए गए सवाल के कागजात भी शामिल हैं. इसके साथ ही उनके मोबाइल फोन को भी जब्त किया गया है. वहीं, अम्बा प्रसाद ने बताया कि उनकी बहन का एक बायोमेट्रिक संदूक (फिंगर प्रिंट से खुलने वाला बॉक्स) था, ईडी के अधिकारी इस संदूक को भी अपने साथ ले गए हैं.

Tags: Directorate of Enforcement, Jharkhand news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *