Jharkhand । सरकारी स्कूल में दिल दहला देने वाली घटना, शिक्षक ने अपने दो सहकर्मियों की गोली मारकर हत्या की

school teacher shot dead

प्रतिरूप फोटो

Creative Common

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना रांची से करीब 300 किलोमीटर दूर पोरइयाहाट के अपग्रेडेड हाई स्कूल में सुबह करीब 11 बजे घटी। गोड्डा के पुलिस अधीक्षक नाथू सिंह मीणा ने बताया, ‘‘दो शिक्षकों के शव स्कूल के एक कमरे में खून से लथपथ मिले जिनमें एक महिला थी।

रांची। झारखंड के गोड्डा जिले में एक सरकारी स्कूल के एक शिक्षक ने अपने दो सहकर्मियों की गोली मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी और बाद में खुद को भी गोली मारकर बुरी तरह जख्मी कर लिया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना रांची से करीब 300 किलोमीटर दूर पोरइयाहाट के अपग्रेडेड हाई स्कूल में सुबह करीब 11 बजे घटी। गोड्डा के पुलिस अधीक्षक नाथू सिंह मीणा ने बताया, ‘‘दो शिक्षकों के शव स्कूल के एक कमरे में खून से लथपथ मिले जिनमें एक महिला थी। वहीं आरोपी शिक्षक भी गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिला है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



अन्य न्यूज़



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *