Jharkhand: रांची में बढ़ा डेंगू-चिकनगुनिया का खतरा, सदर अस्पताल में 60 बेड तैयार, सिविल सर्जन ने दिए ये निर्देश

रांची. झारखंड की राजधानी रांची में डेंगू और चिकनगुनिया का खतरा बढ़ रहा है. इन दिनों रांची में लगातार डेंगू और चिकनगुनिया के मरीज मिल रहे हैं. ऐसे में रांची सदर अस्पताल में डेंगू मरीजों के लिए विशेष तौर पर डेंगू और चिकनगुनिया के मरीजों के लिए 60 बेड की व्यवस्था की गई है. रांची के सिविल सर्जन डॉक्टर प्रभात कुमार ने बताया कि हालांकि अभी सदर अस्पताल में 30 डेंगू मरीज भर्ती हैं. लेकिन, हमलोग पूरी तरह से एहतियात बरत रहे हैं.

सिविल सर्जन ने बताया कि डेंगू और चिकनगुनिया को देखते हुए 60 बेड की व्यवस्था की गई है. वहीं अस्पताल में सभी दवाएं भी उपलब्ध हैं. डेंगू मरीजों की संख्या में थोड़ी कमी आई है. लेकिन, फिर भी हम लोग पूरी तरह सजग हैं. वहीं सिविल सर्जन प्रभात कुमार ने कहा कि लोगों को खुद भी थोड़ा जागरूक होना चाहिए. दरअसल जहां अधिक जलजमाव होता है, वहीं देंगे के मच्छर देखने को मिलते हैं और डेंगू के लार्वा भी वहीं होते हैं. ऐसे में लोग घरों के आसपास पानी जमा ना होने दें. आसपास ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करते रहें.

डॉ प्रभात ने कहा कि अगर किसी को डेंगू के लक्षण दिखाई दे तो तुरंत चिकित्सक से परामर्श लेकर उपचार कराएं. डेंगू का मच्छर आमतौर पर दिन में काटता है. डेंगू और चिकुनगुनिया का मच्छर साफ पानी में उत्पन्न होता है. नगर निगम को छिड़काव करने को कहा गया है. वहीं दूसरी ओर मलेरिया विभाग को लार्वा का सैंपल का इकठ्ठा कर उसकी जांच शुरू करने को कहा गया है.

रांची के लाइफ लाइन कहे जाने वाले सदर अस्पताल में भी डेंगू के एक मरीज भर्ती हैं. लेकिन, अस्पताल प्रबंधक के तरफ से डेंगू और चिकनगुनिया के प्रकोप से बचने के लिए 60 बेड का डेंगू आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. जिसमें मरीजों को सभी तरह की समुचित स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध होगी. इसमें करीब 7 डॉक्टर भी मौजूद रहेंगे. अभी फिलहाल एक पेशेंट डेंगू के भर्ती थे वह भी अभी स्वस्थ हैं अस्पताल अपनी तरफ से तैयारी मुकम्मल कर दी है. राज्य भर में डेंगू और चिकनगुनिया के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. राज्य भर में डेंगू के 333 संदिग्ध मरीज मिले हैं. जांच में 36 में डेंगू की पुष्टि हुई है. वहीं चिकनगुनिया के भी 134 संदिग्ध मरीज मिले हैं. इनमें 79 मरीजों ने जांच करायी. जिसमें 12 में चिकनगुनिया की पुष्टि हुई है. सभी मरीज रांची के हैं.

बता दें कि इस खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिला के सिविल सर्जन को विशेष निर्देश जारी किया है. अलग-अलग इलाकों में विशेष अभियान चलाया जा रहा. जहां संदिग्ध मरीज मिल रहे हैं वहां लार्वा रोधी दवाइयों का छिड़काव, घरों और आसपास इलाकों में पानी जमा बर्तन, टायर और गमलों को साफ करवाया जा रहा है. झारखंड में वेक्टर बोर्न डिजीज कंट्रोल बोर्ड के अधिकारियों ने कहा कि शनिवार को रिम्स अस्पताल में 13 नए मरीज भर्ती हुए है, इनमें तीन ठीक हो गए है. इसके अलावा अन्य लोगों को इलाज चल रहा है.

Tags: Dengue alert, Jharkhand news, Ranchi news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *