Jharkhand: चंपाई सरकार को बचाने में एक्टिव हुए शिबू सोरेन, बागियों से मुलाकात, फ्लोर टेस्ट कल

रांची. झारखंड में नई सरकार का शपथ ग्रहण हो गया है. नई सरकार जो कि चंपाई सोरेन की अगुवाई में बनी है को विधानसभा में विश्वासमत हासिल करना है. नई सरकार का विधानसभा में सोमवार को फ्लोर टेस्टो होना है लेकिन इसके पहले झामुमो में बगावत के भी सुर उठने लगे थे. इन सबके बीच जेएमएम में बागी हो रहे विधायकों को एकजुट करने के प्रयास में खुद जेएमएम के अध्यक्ष और झारखंड की राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले शिबू सोरेन को कूदना पड़ा है.

गुरुजी के नाम से विख्यात इस राजनेता को राज्य और पार्टी में जारी सियासी गहमागहमी के बीच एक्टिव होना पड़ा है. ये प्रयास उस वक़्त शुरू हुआ जब झामुमो के बोरियों से विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने बीते दिनों भोगनाडी के कार्यक्रम में मीडिया से बात करते हुए कहा था कि वो झारखंड मुक्ति मोर्चा से नाता तोड़ना चाहते हैं. उन्होंने अपने बयान में झारखंड के वर्तमान मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को समर्थन नहीं देने की भी बात कही थी.

उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था कि संथाल परगना से आखिर कोई मुख्यमंत्री का चेहरा क्यों नहीं बन पा रहा. कोल्हान से चंपाई सोरेन को मुख्यमंत्री क्यों बनाया जा रहा और इसी का विरोध करते हुए उन्होंने झामुमो से नाता तोड़ने का भी ऐलान किया था.

इस बीच रविवार की सुबह जब लोबिन हेम्ब्रम को शिबू सोरेन का बुलावा आया तो नाराज लोबिन ने शिबू सोरेन की बात मान ली और पार्टी की ओर से बनाए जा रहे नए मुख्यमंत्री को अपना समर्थन दे दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक दोपहर करीबन 12:00 बजे लोबिन हेम्ब्रम शिबू सोरेन के आवास पर उनसे मुलाकात के लिए पहुंचे थे.

15 से 20 मिनट तक दोनों नेताओं की यह मुलाकात हुई. इस दौरान आवास के अंदर शिबू सोरेन के साथ लोबिन हेंब्रम, झामुमो प्रवक्ता मनोज पांडेय, रूपी सोरेन और बसंत सोरेंन मौजूद रहे. इस मुलाकात के बाद लोबिन हेम्ब्रम ने चंपाई सोरेन को समर्थन देने पर भी हामी भर दी. हालांकि अब इन विधायकों को मनाने के बाद झामुमो को बहुमत साबित करने में आसानी होने वाली हैं. मालूम हो कि हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी और इस्तीफे के बाद चंपाई सोरेन को झारखंड का नया सीएम बनाया गया है.

Tags: Hemant soren government, Jharkhand news, Shibu soren

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *