झारखंड के पलामू जिले से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. यहां एक युवक ने आठ साल के बच्चे को कुएं में फेंककर मार डाला. बच्चे का कसूर बस इतना था कि उसने युवक की गर्लफ्रेंड को बुलाने से इनकार कर दिया था

Jharkhand (Photo Credit: फाइल पिक)
New Delhi:
झारखंड के पलामू जिले से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. यहां एक युवक ने आठ साल के बच्चे को कुएं में फेंककर मार डाला. बच्चे का कसूर बस इतना था कि उसने युवक की गर्लफ्रेंड को बुलाने से इनकार कर दिया था, जिसकी कीमत उसको अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. दरअसल, युवक ने बच्चे से अपनी गर्लफ्रेंड को बुलाने को कहा था. बच्चे ने इनकार किया तो यह बात युवक को नागवार गुजरी और उसने मासूम की जान ले ली. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
बच्चे के साथ मारपीट के बाद उसे कुएं में फेंक दिया
यह घटना पलामू जिले के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के पिपरा घाघरा गांव की है. जहां 12 अक्टूबर को कुएं से बालक का शव बरामद किया गया था. बालक आखिरी बार पड़ोस में रहने वाले संदीप नामक युवक के साथ देखा गया था. लोगों ने उससे पूछताछ की तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. इस पर उसकी जमकर पिटाई की गई. युवक को गंभीर रूप से जख्मी हाल में इलाज के लिए हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया था. अब उससे पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में इस मामले का खुलासा हुआ है. उसने स्वीकार किया है कि गर्लफ्रेंड को न बुलाने पर उसने गुस्से में आकर यह कदम उठा लिया था. बच्चे के साथ मारपीट के बाद उसे कुएं में फेंक दिया था.
बच्चे के घर में मचा कोहराम
घटना की खबर लगते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. वहीं, बच्चे की मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है. बच्चे के परिजन पुलिस से आरोपी को सख्त से सख्त सजा देने की मांग कर रहे हैं. पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा कर दिया है.
First Published : 16 Oct 2023, 10:31:23 PM