Jharkhand: अब तक 11 बार हुआ फ्लोर टेस्ट, 3 बार बहुमत साबित करने में नाकाम रही सरकार, जानें इतिहास

रांची. झारखंड की राजनीति के लिए आज यानी सोमवार का दिन काफी खास है. दरअसल आज ही चंपाई सोरेन सरकार को विधानसभा में विश्वास मत हासिल करना है, वो भी ऐसे समय में जब कुछ ही दिन पहले सरकार ने शपथ लिया है और पार्टी में बगावत के भी सुर उठ रहे हैं. हालांकि झामुमो का दावा है कि उनका दल और सहयोगी पूरी तरह से एकजुट है और वो लोग आराम से सदन में विश्वासमत हासिल करेंगे.

झारखंड की बात करें तो विधानसभा में अब तक 11 बार फ्लोर टेस्ट हुआ है जिसमें सरकारें तीन बार बहुमत साबित करने में नाकाम रही हैं. सबसे पहले तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष स्टीफन मरांडी तथा विधायक फुरकान अंसारी ने 17 मार्च को 2003 को तत्कालीन मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की सूचना विधानसभा सचिवालय को दी थी, लेकिन अविश्वास प्रस्ताव आने से पहले ही बाबूलाल मरांडी ने 17 मार्च 2003 को ही मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.

झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन तीन बार सदन में विश्वास प्रस्ताव ला चुके हैं. सबसे पहले तत्कालीन उप मुख्यमंत्री के रूप में उन्होंने विधानसभा में 14 सितंबर 2010 को सरकार का बहुमत साबित करने के लिए विश्वास प्रस्ताव लाया था. उस समय सरकार ने बहुमत साबित कर लिया था. उपमुख्यमंत्री रहते ही हेमंत ने 18 जुलाई 2013 को विश्वास प्रस्ताव सदन में लाया जो स्वीकृत हुआ था.

झारखंड में सरकार बनाने के लिए 41 विधायकों का समर्थन जरूरी होता है. अभी JMM, कांग्रेस और RJD गठबंधन के पास 47 विधायक हैं. कुल 81 सीटों वाली विधानसभा में भाजपा के पास 26 विधायकों का समर्थन है. झारखंड में सबसे पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने अपनी सरकार के बहुमत साबित करने के लिए 23 नवंबर 2000 को विश्वास प्रस्ताव लाया था, जिसमें उन्होंने बहुमत साबित किया था.

इसके बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री शिबू सोरेन ने 11 मार्च 2005 को बहुमत साबित करने के लिए विश्वास प्रस्ताव लाया था, लेकिन प्रोटेम स्पीकर द्वारा प्रस्ताव प्रस्तुत करने की अनुमति नहीं दी गई थी. दूसरी बार नेता प्रतिपक्ष के रूप में अर्जुन मुंडा, विधायक सीपी सिंह तथा राधाकृष्ण किशोर ने 18 दिसंबर 2007 को तत्कालीन मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाया था, जो अस्वीकृत हो गया था, इसमें मधु कोड़ा सरकार ने अपना बहुमत साबित कर दिया था.
.

Tags: Bihar Jharkhand News Live, Jharkhand news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *