पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) विजय कुमार ने कहा कि यह दुर्घटना दोपहर में मसलिया में हुई, जब एस्बेस्टस से भरा ट्रक दुकान में घुस कर पलट गया। उन्होंने बताया कि तीन बच्चे दुकान के पास खेल रहे थे जो ट्रक की चपेट में आ गए।
झारखंड के दुमका जिले में रविवार को एक ट्रक के सड़क किनारे स्थित एक दुकान में टक्कर मार कर पलट जाने से सात वर्षीय दो बच्चों की मौत हो गई और एक अन्य जख्मी हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) विजय कुमार ने कहा कि यह दुर्घटना दोपहर में मसलिया में हुई, जब एस्बेस्टस से भरा ट्रक दुकान में घुस कर पलट गया।
उन्होंने बताया कि तीन बच्चे दुकान के पास खेल रहे थे जो ट्रक की चपेट में आ गए।
कुमार ने बताया कि तीन बच्चों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया।डीएसपी ने कहा कि दुर्घटना में ट्रक चालक भी जख्मी हो गया है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़