शाश्वत सिंह/झांसीः झांसी का सबसे बड़ा उत्सव जिसका इंतजार हर शहरवासी को रहता है. वह अब शुरु हो चुका है. इसकी शुरूआत दिसंबर में ही चुकी थी. झांसी महोत्सव का शुभारंभ होने जा रहा है. झांसी किले के पास स्थित क्राफ्ट मेला ग्राउंड में लगने वाले इस महोत्सव में झांसी के लोगों को एक ही जगह पर जरुरत और मनोरंजन की सभी चीजें मिल जाएंगी. महोत्सव में एंट्री बिल्कुल फ्री है. 26 दिसंबर से यह महोत्सव 40 दिनों के लिए लगा है.
झांसी महोत्सव में जरूरत की हर वह चीज मिलती है. यहां सस्ते रेट में गर्म कपड़े, बेहद कम दाम पर जूते और चप्पल मिल जायेंगे. महोत्सव में बच्चों के खिलौने, क्रॉकरी, ज्वेलरी सब कुछ बेहद सस्ते दाम पर मिलता है. परिवार के साथ घूमने के लिए भी यह महोत्सव एक अच्छी जगह है. यहां कई प्रकार के झूले और आकर्षण की चीजें हैं. खाने पीने के साथ आप यहां अपना पुरा दिन यहां बीता सकते हैं.
फिश टनल जीतेगा लोगों का दिल
मेले में लोगों को भूत बंगला भी देखने को मिलेगा. मेले के संयोजक कमल सहगल ने बताया कि इस बार सबसे बड़ा आकर्षण फिश टनल होगा. लोगों को इस टनल में दुनिया भर की खूबसूरत और शानदार मछलियां देखने को मिलेंगी. 40 दिन तक चलने वाले इस मेले में लोगों को बेहद शानदार अनुभव होगा.
.
Tags: Jhansi news, Local18, Uttar pradesh news
FIRST PUBLISHED : January 3, 2024, 16:44 IST