Jhajjar Murder: दोस्त की हत्या के 2 आरोपी गिरफ्तार, 25 साल से थे फरार, हो गए थे अंडरग्राउंड

झज्जर.  हरियाणा के झज्जर सदर थाना एरिया के गांव सिलाना के पास 25 साल हुए मर्डर में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आपसी कहासुनी के चलते अपने आरोपियों ने दोस्त की हत्या कर दी थी. अब झज्जर पुलिस ने पांच हजार के दो इनामी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

एसपी डॉ. अर्पित जैन के दिशानिर्देशन में कार्य करते हुए बहादुरगढ़ सीआईए 2 के इंस्पेक्टर विवेक मलिक की टीम ने पंजाब के होशियारपुर क्षेत्र से वीरपाल पुत्र कृपाल सिंह और गुरुग्राम क्षेत्र से सुखराज पुत्र हरसाये निवासीगण विजय नगला बदायूं को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके बहादुरगढ़ लाया गया है और सोमवार को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

डीएसपी शमशेर सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर 25 साल पहले 1998 में झज्जर के गांव सिलाना में महेंद्र सिंह नाम के व्यक्ति का कत्ल किया था. उसके बाद से यह लोग अंडरग्राउंड चल रहे थे. आरोपियों को गिरफ्तार करने का जिम्मा बहादुरगढ़ सीआईए 2 के इंस्पेक्टर विवेक मलिक की टीम को सौंपा गया था.

Jhajjar Murder: दोस्त की हत्या के 2 आरोपी गिरफ्तार, 25 साल से थे फरार, हो गए थे अंडरग्राउंड

इंस्पेक्टर मलिक की टीम ने पूरे मामले की शुरू से गहराई में जाकर पड़ताल की और तेजी से सूचनाएं एकत्रित करते हुए एक साथ अलग – अलग टीमें बनाकर छापामारी करते हुए आरोपी वीरपाल को होशियारपुर (पंजाब) और सुखराज को गुरुग्राम क्षेत्र से गिरफ्तार किया. जबकि झज्जर पुलिस ने आरोपी जयराम और अमर सिंह को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. झज्जर के लघु सचिवालय में डीएसपी शमशेर सिंह ने कहा कि कि पुरानी कहावत है कि “गुनाह के निशान कभी मिटाए नहीं मिटते,अपराधी लाख शातिर हो, उसे अपने जुर्म की सजा भुगतने जेल तो जाना ही पड़ेगा.

Tags: Haryana news live, Haryana News Today, Jhajjar news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *