नई दिल्ली:
JEE Main 2024 Registration Date: फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ विषय से 12वीं कर चुके या करने वाले वैसे स्टूडेंट जो आईआईटी की परीक्षा देना चाहते हैं, उन्हें बता दें कि जेईई मेन परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख नजदीक आ गई है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जेईई मेन सत्र 1 रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को 30 नवंबर 2023 को बंद कर देगा. एप्लीकेशन विंडो 30 नवंबर की रात 11.50 बजे तक डिएक्टिव हो जाएगी. ऐसे में जो भी स्टूडेंट अभी तक जेईई मेन 2024 सत्र 1 के लिए आवेदन नहीं किए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.