नई दिल्ली:
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से जेईई मेन्स 2024 परीक्षा का परिणाम जारी किया गया है. JEE Main 2024 Session 1 परीक्षा में शामिल उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाकर रिजल्ट को जांच सकते हैं. परिणाम के साथ कट ऑफ और टॉपर्स सूची सामने लाई गई है. इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिले को लेकर जेईई मेन्स सेशन 1 परीक्षा के परिणाम जारी हो गए हैं. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार NTA JEE Main की अधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर इसे चेक कर सकते हैं. परिणाम के साथ कट ऑफ और टॉपर्स लिस्ट भी जारी हुई है. इस वर्ष 23 छात्रों को जेईई मेन्स परीक्षा में 100 परसेंटाइल प्राप्त हुई है. 100 परसेंटाइल को लाने वालों में कोई भी लड़की नहीं है.
ये भी पढ़ें: ED Raid: बंगाल में ED की बड़ी कार्रवाई, हवाला मामले में छह ठिकानों पर मारी रेड
12 लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था
जेईई मेन्स पहले सेशन की परीक्षा में टोटल 12 लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इस परीक्षा का आयोजन 24 जनवरी से 1 फरवरी 2024 तक हुआ था. परीक्षा का परिणाम अब जारी हो चुका है. JEE Main के लिए कैटेगरी वाइज कट ऑफ सूची भी जारी हुई है. गुजरात की द्विजा धर्मेशकुमार पटेल को 99.99 के एनटीए स्कोर के साथ पहला स्थान मिला है.
JEE Main में 100 परसेंटाइल
इस साल, एनटीए ने 24 जनवरी से 1 फरवरी तक जेईई मेन 2024 का पहल सत्र रखा था. इस मेन पेपर 1 के लिए रजिस्ट्रेशन करने वालों की संख्या 12,21,615 है. इसमें से 11,70,036 उम्मीदवार ने परीक्षा दी. बीते साल के मुकाबले इस साल 100 परसेंटाइल पाने वाले छात्रों की गिनती बहुत कम है. बीते साल 43 छात्रों को 100 परसेंटाइल मिली थी. वहीं इस बार 23 छात्र परफेक्ट स्कोर के साथ पास हो चुके हैं.
JEE मेन्स सेशन 2 का रजिस्ट्रेशन
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से जेईई मेन्स सेशन 2 को लेकर रजिस्ट्रेशन प्रकिया आरंभ कर दी है. इसमें रजिस्ट्रेशन करने को लेकर उम्मीदवार को 2 मार्च 2024 तक का वक्त दिया है. सेशन 2 की परीक्षा 1 अप्रैल 2024 से 15 अप्रैल 2024 तक होगी. इसके लिए ऑनलाइन ही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया रखी गई है.
- रजिस्ट्रेशन करने को लेकर अधिकारिक वेबसाइट -jeemain.nta.ac.in पर जाना होगा
- वेबसाइट के होम पेज पर Public Notices के लिंक पर जाना होगा
- इसके बाद JEE Main Session 2 Registration की जानकारी के लिंक पर पहुंचना होगा
- यहां से अगले पेज पर मांगी गई डिटेल्स से रजिस्ट्रेशन करना होगा
- रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदन फॉर्म को भरना होगा
- आवेदन के बद प्रिंट जरूर ले लें.