JEE Main के जरिए सेना में बन सकते हैं ऑफिसर, 2 लाख से अधिक है सैलरी

Indian Army Recruitment 2023 Notification: भारतीय सेना में अगर 12वीं के बाद ऑफिसर बनने की चाहत रखते हैं, तो उसके लिए JEE Main की परीक्षा में अच्छा स्कोर करना होता है. JEE Main की परीक्षा के लिए जल्द ही आवेदन प्रक्रिया शुरू होने वाली है. अगर आप में से कोई भी JEE Main की परीक्षा में शामिल होते हैं और अच्छा स्कोर करते हैं, तो IIT के बजाय सीधे भारतीय सेना में ऑफिसर बन सकते हैं. इसके लिए साल में दो बार भारतीय सेना टेक्निकल एंट्री स्कीम (TES) के तहत इन पदों पर बहाली की जाती है. अभी भारतीय सेना TES 51 के लिए भर्तियां निकली हुई है और इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 नवंबर है.

अगर आप में कोई भी उम्मीदवार JEE Main के जरिए भारतीय सेना में अधिकारी बनना चाहते हैं, तो वे Indian Amry की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन केवल अविवाहित पुरुष उम्मीदवार ही कर सकते हैं. उम्मीदवारों को फिजिक्स, केमेस्ट्री और गणित विषयों के साथ कक्षा 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए और जेईई (मेन्स) 2023 परीक्षा में भी उपस्थित होना चाहिए.

चयन होने पर मिलती है सैलरी
लेफ्टिनेंट लेवल – रु. 56,100-1,77,500
कैप्टन लेवल – रु. 61,300-1,93,900
प्रमुख स्तर 11 – रु. 69,400-2,07,200
लेफ्टिनेंट कर्नल लेवल 12ए – रु. 1,21,200-2,12,400
कर्नल लेवल 13 – रु. 1,30,600-2,15,900
ब्रिगेडियर लेवल 13ए – रु. 1,39,600-2,17,600
मेजर जनरल लेवल 14 – रु. 1,44,200-2,18,200
लेफ्टिनेंट जनरल एचएजी स्केल लेवल 15 – रु. 1,82,200- 2,24,100
लेफ्टिनेंट जनरल एचएजी + स्केल लेवल 16 – रु. 2,05,400-2,24,400
वीसीओएएस/आर्मी कमांडर/लेफ्टिनेंट जनरल (एनएफएसजी) लेवल 17 – रु. 2,25,000/- (निर्धारित)
सीओएएस लेवल 18 – रु. 2,50,000/-(निर्धारित)

आवेदन करने के लिए जरूरी योग्यता
उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहेंगे उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्डों से फिजिक्स, केमेस्ट्री और गणित में न्यूनतम 60% अंकों के साथ कक्षा 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए. साथ ही उम्मीदवार को JEE Main 2023 में उपस्थित होना होगा.

फॉर्म भरने के लिए आयु सीमा
उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनकी आयुसीमा साढ़े 16 साल से साढ़े 19 साल के बीच होनी चाहिए.

ऐसे होता है चयन
उम्मीदवारों को दो चरण की चयन प्रक्रिया से गुजरना होगा. जो लोग स्टेज I को क्लियर कर लेंगे, वे स्टेज II में जाएंगे. जो लोग स्टेज I में असफल होंगे उन्हें उसी दिन लौटा दिया जाएगा. SSB इंटरव्यू की अवधि पांच दिन है और इसका विवरण भर्ती महानिदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट www.join Indianarmy.nic.in पर उपलब्ध है. इसके बाद चरण II के बाद अनुशंसित होने वाले उम्मीदवारों के लिए एक मेडिकल टेस्ट होगी.

ये भी पढ़ें…
CSIR UGC NET के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, इस Direct Link से करें अप्लाई
यूपी पुलिस में ड्राइवर की क्या होती है सैलरी, कौन यहां पा सकता है नौकरी?

Tags: Central Govt Jobs, Government jobs, Govt Jobs, Indian army, Indian Army Recruitment, Jobs, Jobs in india, Jobs news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *