JEE Main 2021 Result Declared : संयुक्त प्रवेश परीक्षा मेन (जेईई मेन) 2021 (JEE Main 2021 Result) के तीसरे सत्र के परिणाम शुक्रवार को जारी कर दिए गए हैं.
JEE मेन्स के रिजल्ट घोषित (Photo Credit: फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
JEE Main 2021 Result Declared : संयुक्त प्रवेश परीक्षा मेन (जेईई मेन) 2021 (JEE Main 2021 Result) के तीसरे सत्र के परिणाम शुक्रवार को जारी कर दिए गए हैं. अब छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in और ntaresults.nic.in पर जाकर अपना स्कोर देख सकते हैं. जो परीक्षार्थी आवश्यक कट-ऑफ को पूरा करके जेईई मेन्स 2021 परीक्षा पास करेंगे, वे जेईई एडवांस और एनआईटी, आईआईटी और सीएफटीआई में प्रवेश के लिए पात्र होंगे. 3 अक्टूबर को जेईई एडवांस की परीक्षा होगी. जेईई मेन 2021 सत्र 3 के परिणाम में कुल 17 छात्रों ने 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं. इनमें से सिर्फ एक छात्रा को 100 परसेंटाइल मिला है.आपको बता दें कि इससे पहले एनटीए ने पांच अगस्त को जेईई मेन सेशन-3 फाइनल आंसर-की जारी की थी.
आपको बता दें कि नेशनल टेस्ट एजेंसी (एनटीए) ने 20, 22, 25 और 27 जुलाई को संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई मेन 2021) का सत्र 3 आयोजित किया. परीक्षा लगभग 7.09 लाख उम्मीदवारों के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) के रूप में आयोजित की गई थी. एनटीए ने पूरे भारत में 334 शहरों और 828 केंद्रों पर जेईई मेन परीक्षा आयोजित की थी.
बता दें कि JEE मेन 2021 सेशन 3 प्रवेश परीक्षा 20, 22, 25 और 27 जुलाई को 7 लाख से ज्यादा छात्रों के लिए आयोजित की गई थी. एनटीए ने पूरे भारत में 334 शहरों में जेईई मेन परीक्षा के लिए 828 एग्जाम सेंटर बनाए थे.
National Testing Agency announces results of #JEEMains Session – 3, 2021. pic.twitter.com/ziOyDZWsDz
— ANI (@ANI) August 6, 2021
जेईई मेन पेपर में शामिल थे – गणित, भौतिकी और रसायन विज्ञान. प्रत्येक विषय में 4 अंकों के बहुविकल्पीय प्रश्न और संख्यात्मक-आधारित प्रश्न थे. बहुविकल्पीय प्रश्नों में गलत उत्तरों के लिए एक का निगेटिव मार्क्स अंकित था. जेईई मेन में, यदि दो या दो से अधिक उम्मीदवार समान जेईई मेन एनटीए स्कोर प्राप्त करते हैं, तो इस क्रम में गतिरोध को तोड़ने के लिए एक टाई-ब्रेकिंग पद्धति का पालन किया जाएगा.
JEE मेन 2021 रिजल्ट कैसे करें चेक
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in या ntaresults.nic.in पर जाएं.
- इसके बाद परिणाम देखने के लिए, टैब पर क्लिक करें.
- लॉग इन करने के लिए अपना आवेदन संख्या या रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड, या जन्म तारीख दर्ज करें.
- JEE मेन 2021 सेशन 3 का स्कोरकार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.
- अपना JEE मेन 2021 स्कोरकार्ड या रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लेकर रख लें.
First Published : 06 Aug 2021, 11:09:07 PM