JDU विश्वास मत जीतने को लेकर आश्वस्त, बैठक में कुछ विधायकों की अनुपस्थिति को नहीं दी तवज्जो 

चौधरी ने कहा, ‘‘राजग में हमारे पास कुल 128 विधायक हैं. 243 सदस्यीय विधानसभा में हम बहुमत की स्थिति में हैं. हमारे सभी विधायक सदन के अंदर मौजूद रहेंगे, जहां विश्वास मत से पहले विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आएगा.”

जद (यू) के वरिष्ठ नेता बैठक में शामिल नहीं होने वाले विधायकों की सही संख्या के बारे में सीधा जवाब देने से बचते रहे.

चौधरी ने दावा किया, ‘‘दो या तीन (विधायकों) को छोड़कर सभी उपस्थित थे. जो लोग नहीं आए, उन्होंने पार्टी नेतृत्व को उन अपरिहार्य परिस्थितियों के बारे में सूचित किया, जिसके कारण वे नहीं आ सके. हालांकि वे कल सदन के अंदर मौजूद रहेंगे.”

तीन विधायक नहीं हुए बैठक में शामिल! 

जद (यू) के सूत्रों ने नाम गोपनीय रखने की शर्त पर बताया कि जिन तीन विधायकों को बैठक में नहीं देखा गया, उनमें सुदर्शन कुमार सिंह, बीमा भारती और दिलीप रॉय शामिल हैं.

जदयू के कुल मिलाकर 45 विधायक हैं.

चौधरी ने कहा, ‘‘कार्यवाही के लिए तैयार किए गए कार्यक्रम के अनुसार, सदन सबसे पहले विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर विचार करेगा. नियमों के तहत आवश्यक होने पर 38 विधायक प्रस्ताव का समर्थन करने के लिए अपनी सीटों पर खड़े होंगे जिसके बाद अध्यक्ष को, नया अध्यक्ष चुने जाने तक कार्यवाही का संचालन उपाध्यक्ष को सौंपना होगा.”

विधानसभा उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी जद (यू) से हैं, जबकि अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी राजद से हैं.

विधायकों को एकजुट रखने में जुटी पार्टियां 

विश्वास मत से पहले बिहार की राजधानी में राजनीतिक पारा चढ़ रहा है, सभी प्रमुख दल अपने विधायकों को एकजुट रखने की दिशा में काम कर रहे हैं. दो दिवसीय कार्यशाला में भाग लेने के लिए बोधगया में मौजूद रहे भाजपा विधायकों को रविवार देर शाम राज्य की राजधानी वापस लाया गया. पार्टी के पास 78 विधायक हैं.

पार्टी सूत्रों ने कहा कि कुछ विधायक दो दिवसीय कार्यशाला में शामिल नहीं हुए, लेकिन उन्होंने ऐसे विधायकों का नाम नहीं बताया.

तेलंगाना से वापस लौटे कांग्रेस के विधायक 

इस बीच, खरीद-फरोख्त की आशंका के बीच एक हफ्ते से तेलंगाना में रुके कांग्रेस के विधायक पटना वापस लौट आए. पार्टी के 19 विधायक हैं. कांग्रेस के सभी विधायक यहां राजद नेता तेजस्वी यादव के आवास पर पहुंचे.

राजद विधायक अपने वामपंथी सहयोगियों के साथ शनिवार रात से ही यादव के आवास पर डटे हुए हैं और एकजुटता दिखाने के लिए उनके सोमवार को एक साथ विधानसभा पहुंचने की संभावना है.

महागठबंधन के पास 114 विधायक हैं, जिसमें राजद, कांग्रेस, भाकपा (माले), भाकपा और माकपा शामिल हैं.

ये भी पढ़ें :

* फ्लोर टेस्ट से पहले बिहार में शह-मात का खेल, आंकड़े जुटा रहे दल; कई विधायक अब भी ‘लापता’!

* कुछ नेताओं के पाला बदलने से ‘इंडिया’ गठबंधन पर नहीं पड़ेगा असर, ममता बनर्जी अब भी हमारे साथ: सचिन पायलट

* “हमारे महागठबंधन के सभी नेता एक साथ “:राष्ट्रीय जनता दल के राज्यसभा सांसद मनोज झा

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *