Patna:
Bihar Politics News: एक तरफ जहां बिहार की सियासत दिन-ब-दिन गर्म होती नजर आ रही है, वहीं लगातार बयानों का दौर भी शुरू हो गया है. इस बीच, उत्तराखंड के हल्द्वानी में कोर्ट के आदेश पर अतिक्रमण हटाने के दौरान गुरुवार (8 फरवरी) को हिंसक घटना हुई और कई गाड़ियों में आग लगा दी गई, जिससे दो लोगों की मौत की पुष्टि भी जिला प्रशासन ने की है. अब इस घटना को लेकर बिहार में राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई है. इस बीच जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने गुरुवार को कहा कि, ”सत्ता में रहने पर जनता, संविधान और लोकतंत्र का मजाक उड़ाने वाले परिवार के सदस्यों के लिए लोकतंत्र की दुहाई देना हास्यास्पद है. इन्हें लगता है कि लोकतंत्र की माला जपने से इनके परिवार का भला हो जाएगा. युवराज सत्ता में सेट हो जाएंगे पर उन्हें यह मालूम होना चाहिए कि जनता अब जागरूक हो चुकी है.”
आपको बता दें कि आगे राजीव रंजन ने कहा कि, ”लोकतंत्र के खतरे में होने का दावा करने वाले इन परिवारवादियों ने इमरजेंसी का दौर भी देखा है. उस समय सरकार के खिलाफ आंदोलन करना तो दूर उन्हें बोलने तक की मनाही थी. खुद लालू प्रसाद को इन्हीं वजहों से जेल जाना पड़ा था. आज ये लोग केवल प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग करते हैं. इन नेताओं को यह लगता है कि लोकतंत्र तभी सुरक्षित रह सकता है जब देश की बागडोर इनके प्रमुख के खानदान के हाथ में हो.”
12 फरवरी को होगा कैबिनेट का विस्तार
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इस पहल के बाद मंत्रियों को बिहार विधानसभा के बजट सत्र की तैयारी के लिए समय मिल जाएगा, जबकि बजट सत्र 12 फरवरी से शुरू होगा और 1 मार्च तक चलेगा. वहीं 12 फरवरी को राज्यपाल का अभिभाषण होगा. साथ ही विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग और नए विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा. इससे पहले 12 फरवरी को 11.30 बजे बजट सत्र में राज्यपाल का अभिभाषण होगा. वहीं, विधान मंडल के सत्र के पहले दिन सरकार के द्वारा विश्वास मत प्रस्ताव पेश करेगी और 13 फरवरी को विधान मंडल में बजट पेश करेगी. हालांकि, इस बार बजट सत्र बेहद छोटा होगा और सिर्फ 11 कार्य दिवसों में आयोजित किया जाएगा.