‘JDU कोई समझौता नहीं करेगा यदि…’, बिहार में क्‍या महागठबंधन टूट जाएगा?

पटना. लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. विभिन्‍न राजनीतिक दल अभी से ही अपना-अपना समीकरण बिठाने में लग गए हैं. सियासी गोटियां फेंकी जाने लगी हैं. बिहार में इसकी आंच कुछ ज्‍यादा ही महसूस की जा रही है. खासकर महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर खींचतान का दौर लगातार जारी है. लालू प्रसाद यादव की RJD और नीतीश कुमार की पार्टी JDU के बीच सीट बंटवारे का पेंच अभी तक नहीं सुलझा है. घटक दलों के नेताओं की ओर से मामला सुलझा लेने की बात जरूर कही जा रही है, लेकिन फिलहाल ऐसे आसार दिख नहीं रहे हैं. नीतीश कैबिनेट के वरिष्‍ठ मंत्री और जेडीयू के कद्दावर नेता के बयान से सबकुछ ठीक है जैसा कुछ लग नहीं रहा है.

दरअसल, बिहार में सत्‍तारूढ़ महागठबंधन में शामिल घटक दल जेडीयू के वरिष्‍ठ नेता और प्रदेश के ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव ने सीट शेयरिंग बड़ा बयान दिया है. उन्‍होंने कहा कि बिहार से जेडीयू के 16 सांसद हैं. सभी 16 सीटों पर किसी तरह का कोई समझौता नहीं होगा. मंत्री विजेंद्र यादव ने आगे कहा कि जनता दल यूनाइटेड जीती हुई सीटों को कतई नहीं छोड़ेगा. उनके इस बयान से लालू यादव की परेशानी बढ़ सकती है. लालू यादव की पार्टी आरजेडी विधानसभा सीटों के लिहाज से लोकसभा सीट चाहती है, जबकि जेडीयू ने अब अपना स्‍टैंड साफ कर दिया है. बता दें कि बिहार में लोकसभा की कुल 40 सीटें हैं. नीतीश की पार्टी यदि 16 सीटों पर चुनाव लड़ती है तो महागठबंधन में शामिल बाकी के साझीदार दलों के लिए 24 सीटें बचती हैं. इनमें राजद, कांग्रेस और वाम दल शामिल हैं.

नीतीश कुमार और लालू यादव के बीच बढ़ती अविश्वास की खाई…बिहार में महागबंधन सरकार के बचे हैं अब गिनती के दिन!

जेडीयू नेता ने बताया समीकरण
विजेंद्र यादव ने कहा कि बिहार में लोकसभा की 16 सीटों पर जेडीयू के सांसद हैं, ऐसे में इन सीटों पर कोई समझौता नहीं होगा. उन्‍होंने स्‍पष्‍ट शब्‍दों में कहा कि सीटिंग सीटों पर कोई बातचीत नहीं की जाएगी. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि 16 सीट के बाद राजद, कांग्रेस और अन्‍य घटक दलों के लिए 24 सीटें बचती हैं. 24 सीटें कम नहीं होती हैं. हालांकि, उन्‍होंने कहा कि सीटों की अदला-बदली पर बातचीत की जा सकती है.

नीतीश कैबिनेट के कद्दावर मंत्री बोले- JDU कोई समझौता नहीं करेगा यदि...बिहार में क्‍या महागठबंधन टूट जाएगा?

…तो त्‍याग करना होगा
बिहार के ऊर्जा मंत्री और जेडीयू के वरिष्‍ठ नेता विजेंद्र यादव ने घटक दलों को साफ शब्‍दों में बता दिया कि यदि गठबंधन बनाना है तो त्याग करना होगा. जेडीयू जीती हुई सीटों पर अपना दावा नहीं छोड़ेगा. बता दें कि मीडिया रिपोर्टों में ऐसी भी खबरें आ रही हैं कि कांग्रेस को बिहार में 4 सीटें दी जा सकती हैं. हालांकि, बिहार की 40 लोकसभा सीटों में कितनी सीटें किसके हिस्‍से में जाएंगी अभी इसकी औपचारिक घोषणा नहीं की गई है. बातचीत का दौर लगातार जारी है.

Tags: Bihar News, Loksabha Election 2024, Mahagathbandhan

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *