पटना. दशहरा के बाद एक बार फिर से बिहार की राजनीति गरमा गई है. सत्ताधारी दल जेडीयू और मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा के बीच जमकर राजनीतिक तीर चल रहे हैं. सत्ताधारी जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता व एमएलसी नीरज कुमार ने एक वीडियो में बीजेपी को रावण बताया. वहीं अपने नेता व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को टाइम बम के रूप दिखाया. इसके बाद भाजपा ने जेडीयू नेताओं को घेर लिया. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि अब तो जेडीयू ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सुसाइडल बम बता रही है.
दरअसल विवाद की शुरूआत जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार के एक सोशल मीडिया पोस्ट से हुई. उन्होंने एक्स (ट्विटर) पर लिखा,”2024 का राजनीतिक टाइम बम फिट हो चुका है. समय का इंतजार कीजिये”. साथ में नीरज कुमार ने तस्वीर भी पोस्ट किया,जिसमें नीतीश कुमार के चेहरे के नीचे टाइम बम की तस्वीर लगाई गई थी. इस पोस्ट के बाद बीजेपी ने जेडीयू नेताओं को घेरा.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि अब तो जनता दल यूनाइटेड ने खुद घोषित कर दिया है कि नीतीश बाबू अब मुख्यमंत्री नहीं, बल्कि सुसाइडल बम हैं. ऐसे में जनता दल यूनाइटेड को बताना चाहिए कि नीतीश बाबू सुसाइडल बम हैं या नहीं? इस पर तो नीतीश बाबू का ही ऑफिसियल बयान आना चाहिए. भाजपा का स्पष्ट मानना है कि मुख्यमंत्री को आतंकवादी घोषित नहीं कर सकते. जेडीयू द्वारा नीतीश कुमार को सुसाइडल बॉम्बर बनाकर पेश करना, यह अपराध की श्रेणी में हैं.
उन्होंने कहा कि हम नीतीश कुमार से मांग करते हैं. आप बिहार के गृह मंत्री हैं, आपकी छवि खराब हुई है, आपको सुसाइ़डल बम करार दिया गया है. ऐसे में आपमें हिम्मत है तो कार्रवाई करिए. आप एक मुख्यमंत्री से सुसाइडल बम हो गए हैं. इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है.
.
Tags: Bihar News, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED : October 26, 2023, 09:09 IST