JCB लेकर बिहार-यूपी बॉर्डर पर पहुंची पुलिस, टीवी कैमरे भी थे साथ, बुलडोजर चलाया और लाखों के सामान जमींदोज, जानिए मामला

गोपालगंज. बिहार के गोपालगंज में उत्पाद टीम ने लाखों की जब्त शराब पर बुलडोजर चलाया है. यूपी-बिहार के बलथरी चेकपोस्ट पर बुलडोजर से देसी और विदेशी शराब की बोतलों को नष्ट किया गया. गोपालगंज से लाई गई शराब की विनष्टीकरण की कार्रवाई की गई. दरअसल, पुलिस और उत्पाद टीम ने होली और लोकसभा चुनाव को देखते शराब तस्करों के विरुद्ध विशेष अभियान की शुरुआत की है. इसी क्रम में गोपालगंज में उत्पाद पुलिस ने शराब के खिलाफ विशेष छापेमारी अभियान चलाकर 43 लोगों को गिरफ्तार किया है और हजारों लीटर शराब का विनष्टीकरण किया गया है.

शराब की बोतलों पर जेसीबी चलाने की पुलिस कार्रवाई गोपालगंज के बलथरी चेकपोस्ट के पास की गई. दरअसल, उत्पाद पुलिस ने बीते फरवरी महीने में अभियान चलाकर भारी मात्रा में देसी और विदेशी शराब बरामद किया था. उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार के मुताबिक, डीएम मो. मकसूद आलम के निर्देश पर शराब कांडों में जब्त 1 हजार 444 लीटर शराब का विनष्टीकाण किया गया. कार्रवाई की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई गई. इसके बाद खाली बोतलों को जमीन में गड्डा खोदकर जमींदोज कर दिया गया.

उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार ने बताया कि 32 लोग शराब पीने वाले और 11 शराब तस्करों की गिरफ्तारी की गई है. इनके पास से भारी मात्रा में देशी और विदेशी शराब भी बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि सभी लोग उत्तर प्रदेश से शराब की खेप लेकर गोपालगंज आ रहे थे.

वहीं, शराब तस्करों की गिरफ्तारी के बाद यूपी-बिहार के बलथरी चेक पोस्ट पर उत्पाद टीम ने चौकसी बढ़ा दी है. यूपी से आनेवाले एक- एक व्यक्ति की ब्रेथ एनालाइजर मशीन जांच की जा रही है. वहीं, उत्पाद पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके के शराब माफियाओं में हड़कंप मचा है.

Tags: Bihar News, Gopalganj news, Illegal liquor

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *