नई दिल्ली:
शाहरुख खान की जवान आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म में शाहरुख खान, नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, प्रियमणि, योगी बाबू, सुनील ग्रोवर और रिद्धि डोगरा अहम किरदारों में हैं. जबकि दीपिका पादुकोण का अहम कैमियो है. जवान फिल्म का पहला हाफ बेहद ही शानदार है, जिसमें एक्शन की भरमार है. मूवी में शाहरुख खान ऐसे अवतार में नजर आए हैं, जो कभी एसआरके फैंस ने जो पहले नहीं देखा. शाहरुख खान की एंट्री ऐसी है, जो पहले कभी ना बॉलीवुड ना साउथ में देखी गई है.
यह भी पढ़ें
‘जवान’ की स्टोरी
जवान के हर सीन में एक्शन का ज़बरदस्त छौंक है. कहानी शाहरुख़ खान की है, जो सिस्टम से लड़ता है. जो आम आदमी की आवाज़ बनकर उसकी मदद करता है. फिल्म का हर फ़्रेम कमाल है.
‘जवान’ में एक्टिंग
एक्टिंग का मामले में शाहरुख खान बेमिसाल है. उनके अलग-अलग लुक बेमिसाल हैं. उन्होंने दिखा दिया है कि वे वैक्सीन बादशाह हैं. फिर वह चाहे एक्शन हो या फिर इमोशंस. पूरी फ़िल्म पर वे राज करते है. फिल्म में नयनतारा छा गई हैं. उनका रोल जंचता है. एक्टिंग तो उनकी शानदार है ही, उस बार एक्शन में भी हाथ दिखा दिए हैं. दीपिका पादुकोण का अहम किरदार हैं और काफ़ी पावरफुल भी. विजय सेतुपती ने काली के किरदार में जान डाल दी है. उनके डायलॉग में कमाल का पंच है. फ़िल्म का हर किरदार अपने आप में कम्प्लीट है. संजय दत्त का कैमियो ज़ोरदार है.
रेटिंग: 4 स्टार
डायरेक्टर: एटली कुमार
कलाकार: शाहरुख खान, नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, प्रियमणि, योगी बाबू, सुनील ग्रोवर और रिद्धि डोगरा.