Shah Rukh Khan Jawan First Day First Show: बॉलीवुड से लेकर अपने फैंस के दिलों-दिमाग पर राज करने वाले सुपरस्टार और किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) एक बार फिर बड़े पर्दे पर अपनी ‘जवान’ (Jawan) को लेकर धांसू एंट्री कर चुके हैं। कमाल की बात तो ये है कि SRK की ‘जवान’ ने रिलीज होते हैं फिल्म इंडस्ट्री का सदियों पुराना इतिहास ही बदल कर रख दिया। जहां ज्यादातर फिल्मों के ‘फर्स्ट डे फर्स्ट शो’ 9 बजे के आस-पास शुरू होते हैं, वहीं शाहरुख खान की ‘जवान’ का ‘फर्स्ट डे फर्स्ट शो’ सुबह 5 बजे शुरू हुआ। जी हां.. SRK की फिल्म ने रिलीज होते ही इस इतिहास को बदल दिया है।
वहीं, कई शहरों में सुबह 6 बजे से ‘जवान’ के ‘फर्स्ट डे फर्स्ट शो’ शुरू हैं। इस बात से ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि ‘जवान’ (Jawan) के लिए फैंस कितना एक्साइटेड थे। इतना ही नहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक, कहीं-कहीं ‘जवान’ का ‘फर्स्ट डे फर्स्ट शो’ 2 से ढाई बजे के आस-पास भी शुरू हुआ।
Its 5:35AM in the morning and we have started celebration for our historic 6AM and its MASS HYSTERIA as welcome the KING to the big screen!
@iamsrk @RedChilliesEnt @Atlee_dir #Jawan #JawanFDFS #JawanFirstDayFirstShow #JawanReview #JawanBoxOffice #ShahRukhKhan #SRK pic.twitter.com/b04YlkvLqt
— Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) September 7, 2023
– विज्ञापन –
यह भी पढ़ें: शाहरुख से जुड़े सवाल का जवाब न्यूज24 के फेसबुक पेज पर दें और मुफ्त में पाएं Jawan फिल्म की टिकट
सुबह 5 बेज शुरू हुआ Jawan का ‘फर्स्ट डे फर्स्ट शो’
गुरुवार, 7 सितंबर यानी आज कोलकता में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म ‘जवान’ (Jawan) का ‘फर्स्ट डे फर्स्ट शो’ सुबह 5 बजे रखा गया। वहीं बंगाल में फिल्म 8 सितंबर को रिलीज होगी, जिसका ‘फर्स्ट डे फर्स्ट शो’ आधी रात को सवा 2 बजे का रखा गया।