Jawan Box Office Collection Day 4: बॉलीवुड और फैंस के किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की मोस्ट Highest Opening करने वाली फिल्म ‘जवान’ (Jawan) ने 4 दिनों के अंदर ‘पठान’ (Pathaan) समेत हाल में एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की ‘बाहुबली 2’ (Baahubali 2 ) का रिकॉर्ड तोड़ने वाली सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar 2) के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इसी बात ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि SRK की फिल्म ‘जवान’ का क्रेज फैंस के सिरों पर चढ़ कर बोल रहा है। हर दिन ‘जवान’ के हाउसफुल जा रहे हैं। वीकेंड फैंस के साथ-साथ ‘जवान’ के लिए काफी शानदार साबित हुआ।
अपनी रिलीज के चौथे दिन यानी संडे दिन ‘जवान’ (Jawan) ने सबसे ज्यादा कमाई की और बॉलीवुड की बड़ी कलेक्शन मूवी बन गई। सेंड ‘जवान’ ने 81 करोड़ की कमाई की, जिसके बाद फिल्म को टोटल कलेक्शन 287.06 करोड़ रहा। ऐसे में फिल्म एक दो दिनों के अंदर 300 करोड़ का जबरदस्त आंकड़ा भी पार कर जाएगी।
#Jawan *Day 4 / Sun* at national chains… Nett BOC… Update: Sun, 11.30 pm
⭐️ #PVR + #INOX: ₹ 26.80 cr
⭐️ #Cinepolis: ₹ 6.85 cr
⭐️ Total: ₹ 33.65 cr
ALL-TIME HIGHEST SINGLE DAY AT NATIONAL CHAINSTotal…
Day 1: ₹ 29.96 cr
Day 2: ₹ 22.75 cr
Day 3: ₹ 32.67 cr
Day 4: ₹ 33.65…– विज्ञापन –— taran adarsh (@taran_adarsh) September 10, 2023