Jawan Box Office Collection Day 28: गदर 2 को पीछे छोड़ 28 दिन में बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की जवान ने बनाया नया रिकॉर्ड

Jawan Box Office Collection Day 28: गदर 2 को पीछे छोड़ 28 दिन में बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की जवान ने बनाया नया रिकॉर्ड

Jawan Box Office Collection Day 28 जवान का 28वें दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

खास बातें

  • Jawan Box Office Collection Day 28
  • जवान का 28वें दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
  • शाहरुख खान की जवान ने पठान का तोड़ा रिकॉर्ड

नई दिल्ली:

Jawan Box Office Collection day 28: साल 2023 में बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान ने दूसरी बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान दे दी है, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला. हालांकि 7 सितंबर को रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म भारत में तो नहीं लेकिन दुनियाभरों के सिनेमाघरों में अच्छी कमाई कर चुकी है. जबकि जवान से पहले 11 अगस्त को रिलीज हुई गदर 2 भी लगातार कमाई करके 527 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. लेकिन जवान ने भी गदर 2 को काफी पीछे छोड़ दिया है और नया आयाम बनाती हुई नजर आ रही है. इसके साथ ही 28 दिन की कमाई के साथ जवान ने नया रिकॉर्ड बनाया है और दुनियाभर में 1100 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया है. 

यह भी पढ़ें

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सचनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, जवान ने 28वें दिन 2 करोड़ का कलेक्शन  हासिल किया, जिसके बाद भारत में 615.72 करोड़ का कलेक्शन जवान का हो गया है. जबकि दुनियाभर में यह आंकड़ा 1100 करोड़ पार हो गया है, जो कि रिकॉर्ड ब्रेकिंग है. इंडिया ग्रॉस देखें तो यह 730 करोड़ होने को तैयार है. 

रिलीज से अब तक कलेक्शन की बात करें तो 27 दिनों में पहले दिन 75 करोड़, दूसरे दिन 53.23 करोड़, तीसरे दिन 77.83 करोड़, चौथे दिन 80.1 करोड़, पांचवे दिन 32.92 करोड़, छठे दिन 26 करोड़, सातवें दिन 23.2 करोड़ और आठवें दिन 21.6 करोड़ की कमाई के बाद पहले हफ्ते का कुल कलेक्शन 389.88 करोड़ हुआ. फिर नौंवे दिन 19.1 करोड़, 10वें दिन 31.8 करोड़, 11वें दिन 36.85 करोड़, 12वें दिन 16.25 करोड़, 13वें दिन 14.4 करोड़, 14वें दिन  9.6 करोड़ और 15वें दिन 8.1 करोड़ का कलेक्शन करके दूसरे हफ्ते 136.1 करोड़ की कमाई हासिल की. वहीं 16वें दिन 7.6, 17वें दिन 12.25 करोड़, 18वें दिन 14.95 करोड़, 19वें दिन 5.4 करोड़, 20वें दिन 4.9 करोड़, 21वें दिन 4.85 करोड़ और 22वें दिन 5.97 करोड़ का कलेक्शन करके तीसरे हफ्ते 55.92 करोड़ की कमाई हासिल की. इसके बाद 23वें दिन 5.05 करोड़, 24वें दिन 8.5 करोड़, 25वें दिन 9.37 करोड़, 26वें दिन 6.85 करोड़ और 27वें दिन 2.05 करोड़ की कमाई फिल्म ने की थी.

गौरतलब है कि साल 2023 की शुरुआत में 25 जनवरी को रिलीज हुई पठान ने भारत में 500 करोड़ और दुनियाभर में 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. जबकि सनी देओल की गदर 2 ने 500 करोड़ से ज्यादा भारत में और दुनियाभर में 600 करोड़ से ज्यादा कमाई हासिल की थी. 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *