Shahrukh Khan Crazy Fans: शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ 7 सितंबर को सिनेमाघरों में एंट्री करने वाली है। फिल्म को लेकर फैंस में अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है। वहीं, फिल्म की एंडवास बुकिंग भी शुरू हो चुकी है और फिल्म की टिकट खरीदने के लिए लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है।
इस बीच अब सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में शाहरुख खान के फैंस को अलग अंदाज में फिल्म जवान की टिकट खरीदते देखा जा सकता है।
Jawan बनें Shahrukh Khan के क्रेजी फैंस
फिल्म ‘जवान’ को लेकर लोगों में अलग ही एक्साइटमेंट है। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि- शीशे के दूसरी ओर बैठा शख्स हाथ जोड़कर कहता है कि नमस्ते सर, फिर आवाज आती है कि टू टिक्टस प्लीज, फिर शीशे के दूसरी ओर बैठा शख्स पूछता है कि विच मूवी, तब शाहरुख खान के दो फैंस ‘जवान’ के लुक में नजर आते हैं। वहीं, ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
This is what craze look like 🔥 no superstar in bollywood will ever touch this , #ShahRukhKhan erra .#Jawan #JawanAdvanceBookings pic.twitter.com/QHgpVR75Ae
– विज्ञापन –— iamsrksneha (@iamsrkian000) September 4, 2023
लोगों के सिर चढ़ बोल रहा फिल्म का क्रेज
इतना ही नहीं बल्कि हाल ही में भी #ASKSRK सेशन के दौरान के फैन ने अपनी फोटो शेयर की थी, जिसमें वो ‘जवान’ की खूब सारी टिकटों के साथ नजर आ रहे थे। साथ ही फैन का कहना था कि वो अपनी 36 गर्लफ्रेंड्स, 72 एक्स गर्लफ्रेंड्स और 80 दोस्तों के साथ ‘जवान’ को देखेंगे। कुल मिलाकर फैंस में ‘जवान’ को लेकर एक्साइटमेंट साफ देखी जा सकती है। साथ ही फिल्म का क्रेज भी लोगों के सिर चढ़ बोल रहा है।
Booked audi for #Jawan sir. Going with my 36 girlfriends , 72 ex Gfs & 80 friends. #AskSRK @iamsrk pic.twitter.com/EQZCw85K3w
— Vedant. (@holdandbold) September 3, 2023
7 सितंबर को रिलीज हो रही फिल्म
बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। मेकर्स को उम्मीद है कि ये फिल्म पठान को पछाड़ते हुए कई रिकॉर्ड तोड़ सकती है। साथ ही अब फैंस को भी फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है।