Shah Rukh Khan Jawan Pathaan: 7 सितंबर को सिनेमाघरों में बॉलीवुज के किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की मोस्ट अवेटेंड ‘जवान’ (Jawan) रिलीज होने वाली है। फिल्म को लेकर किंग खान के फैंस हद से ज्यादा एक्साइटेड हैं। फैंस की ये एक्साइटमेंट फिल्म का ट्रेरल (Jawan Trailer) रिलीज होने के बाद से और ज्यादा बढ़ गई है। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि थिएटर्स में धमाल मचने वाला है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म में क्या नया है? शाहरुख अपनी फिल्म को हिट कराने के लिए कौनसा नया ‘ट्रेंड’ अपना रहे हैं? SRK की ‘जवान’ में क्या सच में ‘पठान’ (Pathaan) की झलक नहीं आने वाली है?
5 साल बाद शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने ‘पठान’ के साथ बॉक्स ऑफिस पर अपनी जबरदस्त वापसी की थी। फिल्म ब्लॉकबस्टर रही, जिसने 529.96 करोड़ की कमाई की थी। वहीं अब किंग खान एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर उसी जोश के साथ ‘जवान’ (Jawan) लेकर उतर रहे हैं, जिसको साउथ के जाने-माने निर्देश एटली (Atlee) ने डायरेक्ट किया है।
Ready to join me on this mission? Only 3 days to go!
Advance bookings are now open, book your tickets: https://t.co/fLEcPK9UQT#Jawan releasing worldwide on 7th September 2023, in Hindi, Tamil & Telugu. pic.twitter.com/h068ISgH7P
– विज्ञापन –— Shah Rukh Khan (@iamsrk) September 4, 2023
यह भी पढ़ें: 36 गर्लफ्रेंड, 72 एक्स-गर्लफ्रेंड और 80 फ्रेंड संग Jawan देखेगा SRK का ये जबरा फैन, बुक किया पूरा सिनेमा हॉल