Jaunpur से अपहरण Rewa में हत्या, एक माह बाद खोपड़ी व कंकाल बरामद, दो गिरफ्तार

जौनपुर से अक्टूबर माह में एक व्यक्ति का अपहरण करने के बाद रीवा जिले में उसकी हत्या कर लाश खाई में फेंक दी गई। इस मामले में आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और मृतक का कंकाल भी बरामद कर लिया गया है।

Jaunpur

oi-Pravin Kumar Yadav

Google Oneindia News
Jaunpur Police News

Jaunpur जिले के बरसठी थाना अंतर्गत गोपालपुर निवासी रविंद्र नाथ पाठक के अपहरण कर हत्‍या करने के मामले का पुलिस द्वारा शुक्रवार को सायंकाल खुलासा किया गया। इस मामले में पुलिस द्वारा दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने मध्य प्रदेश के रीवा जनपद से मृतक का नर कंकाल बरामद किया है और उसके कपड़े भी बरामद किए गए हैं। नर कंकाल को डीएनए सैंपल के लिए भेजा गया है और गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है।

एक माह पूर्व हुआ था अपहरण

एक माह पूर्व हुआ था अपहरण

दरअसल जौनपुर जनपद के बरसठी थाना अंतर्गत गोपालपुर गांव के रहने वाले रविंद्र नाथ पाठक का 1 माह पूर्व अपहरण हो गया था। पहले तो परिजनों ने काफी खोजबीन की और उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क करना चाहा लेकिन फोन भी बंद था और उनके बारे में कहीं जानकारी नहीं मिली। परेशान परिजनों द्वारा इस बारे में बरसठी थाने में तहरीर दी गई। रविंद्र नाथ पाठक के परिजनों की तहरीर पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कर पुलिस द्वारा जांच पड़ताल और छानबीन की जा रही थी। काफी समय बीत जाने के बाद भी गायब रविंद्र नाथ पाठक के बारे में जानकारी न मिलने पर स्वाट टीम और सर्विलांस टीम को भी लगाया गया।

कर्ज चुकाना न पड़े इसलिए कर दिए हत्‍या

कर्ज चुकाना न पड़े इसलिए कर दिए हत्‍या

पुलिस की पूछताछ में पता चला कि जौनपुर के ही रहने वाले 2 लोगों के साथ आखिरी बार रविंद्र नाथ पाठक को देखा गया था। इस मामले में पुलिस ने बरसठी थाना क्षेत्र के गोपालपुर निवासी अनिल कुमार मौर्य और मीरगंज थाना के भोगीपुर निवासी सुरेंद्र कुमार यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामला सामने आया। पकड़े गए अभी तो ने बताया कि उन्होंने रविंद्र नाथ पाठक से डेढ़ लाख रुपए कर्ज के रूप में ब्याज पर लिया था। रविंद्र नाथ पाठक द्वारा लगातार ब्याज और रुपयों का तगादा किया जा रहा था जिसके चलते दोनों तंग आ गए थे और रविंद्र नाथ पाठक की हत्या करने का प्लान बनाए।

घुमाने के लिए ले गए और कर दिए हत्या

घुमाने के लिए ले गए और कर दिए हत्या

पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि रविंद्र नाथ पाठक द्वारा लगातार रुपए का तगादा किया जा रहा था। ऐसे में उसे मारने का प्लान करके दोनों लोग उसे मध्यप्रदेश में घुमाने के लिए ले गए। मध्य प्रदेश के रीवा में पहुंचने के बाद मनगवां थाना क्षेत्र के अंतर्गत सड़क किनारे रविंद्र नाथ पाठक के सिर पर लोहे से प्रहार कर उसकी हत्या कर दिए। हत्या करने के बाद उसके सब को खाई में फेंक दिए। अभियुक्तों को लेकर पुलिस रीवा जनपद के मनगवां थाना स्थित घटनास्थल पर पहुंची, जहां से अभियुक्तों को निशानदेही पर पुलिस ने मृतक की खोपड़ी और अस्थियां बरामद की। अपर पुलिस अधीक्षक जौनपुर शैलेंद्र सिंह द्वारा बताया गया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। मृतक के कपड़े के आधार पर उसके परिजनों द्वारा शिनाख्त की गई है। डीएनए सैंपल के साथ ही पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है।

Jaunpur News : एसओ की सरकारी गाड़ी हुई चोरी, Video Viral होने पर जौनपुर पुलिस ने दी सफाईJaunpur News : एसओ की सरकारी गाड़ी हुई चोरी, Video Viral होने पर जौनपुर पुलिस ने दी सफाई

English summary

Skeleton found in Rewa of missing person from Jaunpur

Story first published: Saturday, December 3, 2022, 12:18 [IST]



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *