Janmashtami 2023 Bhog: कान्हा को बड़े प्रिय हैं ये भोग

Janmashtami 2023 Bhog: इस साल जन्माष्टमी 6 और 7 सितंबर को पूरे भारत में बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दिन लोग भगवान कृष्ण की पूजा अर्चना करते हैं और इनको दूध और मक्खन से बनी चीजों का भोग लगाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कृष्णा को माखन के साथ-साथ धनिया पंजीरी का भोग भी बेहद प्रिय है? अगर नहीं तो आज हम आपके लिए धनिया पंजीरी बनाने की विधि लेकर आए हैं। ये पंजीरी स्वादिष्ट होती है साथ ही इसको बनाना भी काफी आसान होता है। इसको आप जन्माष्टमी पर भोग बनाकर प्रसाद बांट सकते हैं, तो चलिए जानते हैं धनिया पंजीरी बनाने की रेसिपी-

धनिया पंजीरी कैसे बनाएं

  • 1 कप धनिया पाउडर
  • 3 बड़े चम्मच घी
  • 1/2 कप मखाने (कटे हुए)
  • 1/2 कप चीनी पाउडर
  • 1/2 कप कद्दूकस नारियल
  • 1/2 छोटी कटोरी ड्राई फ्रूट (कटे हुए)
  • 1 बड़ा चम्मच चिरौंजी दाना
  • 3 बड़े चम्मच चार मगज/खरबूजे के बीज (छिले हुए)

ये भी बढ़ें: Happy Janmashtami 2023: भगवान कृष्‍ण के जन्‍मदिन पर अपनों के संग शेयर करें प्यार भरा संदेश कृष्‍ण जन्माष्टमी

धनिया पंजीरी की विधि

  • इसको बनाने के लिए आप सबसे पहले एक कढ़ाई में 2 बड़े चम्मच घी डालकर गर्म करें।
  • फिर आप इसमें धनिया पाउडर को 4-5 मिनट तक भूनकर एक बाउल में निकाल लें।
  • इसके बाद आप कढ़ाई में बचा हुआ घी डालकर पिघलाएं।
  • फिर आप इसमें मखाने डालें और करीब 2-3 मिनट तक लगातार चलाते हुए रोस्ट कर लें।
  • इसके बाद आप धीमी आंच पर इसमें ड्राई फ्रूट्स, चिरौंजी दाना, मगज, चीनी, नारियल का बूरा और धनिया पाउडर डालें।
  • फिर आप इन सारी चीजों को अच्छी तरह से मिला लें।
  • अब आपकी भोग के लिए धनिया पंजीरी बनकर तैयार हो चुकी है।

माखन-मिश्री इस तरह से करें तैयार

  • इसको बनाने के लिए आप सबसे पहले सफेद और ताजा मक्खन लें।
  • लेकिन अगर आपके पास मक्खन नहीं है तो आप घी में बर्फ डालें और अच्छी तरह से फेंट लें।
  • फिर जब घी मक्खन की तरह दिखने लगे तो आप इससे बर्फ को निकाल दें।
  • इसके बाद आप इस तैयार मक्कन में मिश्री डालें और अच्छी तरह से मिला लें।
  • अब आपका माखन-मिश्री प्रसाद बनकर तैयार हो चुका है।
  • फिर आप इसको एक सर्विंग बाउल में निकाल लें और भोग लगाएं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *