धीरज कुमार/किशनगंज. भगवान कृष्ण के नाम पर रखी बिहार के एकमात्र शहर किशनगंज का पूर्व में नाम कृष्णकुंज हुआ करता था. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर किशनगंज शहर के धर्मशाला रोड स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर सजने लगे हैं. यहां पर स्थाई रूप से भगवान राधा कृष्ण की मूर्ति विराजमान है. हर रोज काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं.
वृंदावन के तर्ज पर बनी सुंदर झांकियां
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मंदिर में देर रात तक श्री कृष्ण का गुणगान किया जाता है. मंदिर में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए माखन और मिश्री का प्रसाद भी विशेष तौर पर तैयार किया जाता है. इसके अलावा मंदिर में वृंदावन के तर्ज पर बनी सुंदर झांकियां जो विशेष आकर्षण का केंद्र रहती है. यहां पर जन्माष्टमी के दिन किशनगंज के दूरदराज के इलाके से लोग यहां आते हैं वही कथा का भी आयोजन किया जाता है.
40 साल पहले इस मंदिर का हुआ निर्माण
मंदिर के पुजारी पंडित सूरजभान उपाध्याय ने बताया कि हम लोग मथुरा के रहने वाले हैं. लक्ष्मी नारायण मंदिर वैसे तो हर दिन आस्था का एक बड़ा ही केंद्र रहता है. श्रद्धालुओं की भीड़ यहां पर लगातार लगी रहती है. लक्ष्मी नारायण मंदिर का इतिहास कई वर्ष पुराना है. 40 साल पहले इस मंदिर का निर्माण हुआ था. यहां पर भगवान कृष्ण की मूर्ति तो नहीं बैठाई जाती है, लेकिन यहां राधा कृष्णा की स्थाई प्रतिमा है. वहीं इसके अलावा मां दुर्गा भगवान शिव और सीताराम हनुमान जी की भी प्रतिमा है.
शहर का एकमात्र राधा रानी का मंदिर
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन शहर के कोने-कोने से लोग आते हैं. शहर का एकमात्र राधा रानी का मंदिर होने के कारण भी भीड़ लगती है. हर वर्ष बहुत ही धूमधाम से श्री कृष्ण जन्माष्टमी किशनगंज के लक्ष्मी नारायण मंदिर में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है.
.
FIRST PUBLISHED : September 06, 2023, 11:43 IST