Janmashtami 2023: जन्माष्टमी पर कृष्ण भगवान का इस तरह करें श्रृंगार, मंत्रमुग्ध हो जाएंगे भक्त

Janmashtami 2023: जन्माष्टमी पर कृष्ण भगवान का इस तरह करें श्रृंगार, मंत्रमुग्ध हो जाएंगे भक्त

Janmashtami 2023: जन्माष्टमी पर कृष्ण भगवान का ऐसे करें श्रृंगार, देखते रह जाएंगे लोग.

खास बातें

  • इस जन्माष्टमी श्रीकृष्ण को दें नया रूप.
  • जन्माष्टमी पर भगवान कृष्ण को सजाएं का आसान तरीका.
  • इन चीजों का करें इस्तेमाल, खिल उठेंगे नन्हें गोपाल.

Janmashtami Lord Krishna Shringaar 2023: जन्माष्टमी (Janmashtami) पर बाल गोपाल को तरह तरह से सजाने और झूला झुलाने की परंपरा है. भक्त अपने घर में श्रीकृष्ण जन्म की झांकी, झूला और बाल गोपाल को तरह तरह से सजाते हैं. अगर आपके पास बाल गोपाल की पीतल की प्रतिमा है और आपको लगता है कि उन्हें वस्त्र और आभूषण से ही सजाया जा सकता है तो इस बार आप पीतल के बाल गोपाल को दीजिए एक दम नया रुप. इंस्टाग्राम पर (creative-sansar) अकाउंट से बाल गोपाल के के लिए जन्माष्टमी स्पेशल मेकअप (makeup) का वीडियो शेयर किया गया है. आइए देखते हैं कैसे कर सकते हैं कान्हा का श्रृंगार. 

 Happy Janmashtami 2023: सभी को भेजिए श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन ये खास संदेश, भक्तिभाव से भर उठेगा मन 

जन्माष्टमी पर ऐसे करें कान्हा का श्रृंगार | Decorate Kanha This Way On Janmashtami

पेंट से दें नया रूप 

यह भी पढ़ें

बाल गोपाल की पीतल की प्रतिमा को पेंट कर एकदम नया रूप दिया जा सकता है. इसके लिए सबसे पहले बालों को काले रंग से पेंट करें. आंखों को सफेद और नीले रंग से पेंट करते ही बाल गोपाल बिलकुल सजीव हो उठेंगे. इसके बाद कानों को गुलाबी और लाल रंग लगाएं. गले में नारंगी और लाल रंग की मदद से हार पहनाएं. चेहरे पर सफेद रंग से चंदन रचाएं. बाहों पर मोर पंख बनाएं. हथेलियों और तलवों को लाल रंग से रंग दें. लीजिए बाल गोपाल एकदम नए रूप में जन्माष्टमी के लिए तैयार हैं.

4scbnes8

नए वस्त्र और मोर पंख  

जन्माष्टमी पर बाल गोपाल को गोटे और किनारी लगे नए वस्त्रों से सजाना चाहिए. कान्हा को बासुंरी और मोर पंख बेहद प्रिय हैं इसलिए इस अवसर पर बांसुरी को गोटे से सजाकर उनके पास रखना चाहिए. कान्हा की सजावट के लिए मोर पंख को उनके पास रखना चाहिए.

n8qgr9q

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *