रवि सिंह/विदिशा: जन्माष्टमी को उत्सव के रूप में मनाया जाता है, सभी कान्हा के रंग में रंगे रहते हैं. भगवन कृष्ण का श्रृंगार कर उनके जन्मदिन को धूम धाम से मनाया जाता है. जन्माष्टमी को लेकर अब बाजारों में रौनक बढ़ गई है. सभी कान्हा जी को सजाने के लिए बाजार से उनकी मनपसंद पोशाक श्रृंगार का सामान लेने जा रहे हैं.
मनीष महेश्वरी की दुकान विदिशा में एक फेमस जगह है, जहां कान्हा की पोशाक, मोर मुकुट, झूले, सुंदर बांसुरी, और श्रृंगार के सामान, सभी एक ही छत के नीचे उपलब्ध हैं. यहां आपको विदिशा के अन्य दुकानों की तरह अलग-अलग स्टोर पर जाने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि मनीष महेश्वरी की दुकान पर सभी पूजन सामग्री भी उपलब्ध है. यहां आपको कान्हा जी को सजाने के समान के साथ सम्पूर्ण पूजा की सामग्री आसानी से मिल जाएगी.
यहां मिल जाएंगे कान्हा जी
मनीष माहेश्वरी विदिशा में काफी फेमस है, जो लोगों को पंचधातु, अष्टधातु, और पीतल के लड्डू गोपाल की मूर्तियों में बहुत सारे विकल्प प्रदान कराते है. यहां आपको छोटे से बड़े कान्हा जी के रूप मिलेंगे, और वह भी बहुत ही उचित मूल्य पर, 150 रुपए से 4 हजार रुपए तक के कान्हा जी यहां उपलब्ध हैं, जो की बाजार की तुलना में काफी कम दामों में हैं. विदिशा के न सिर्फ़ इस दुकान का लाभ मिलता है, बल्कि यहां से आसपास के नगरों जैसे नटेरन, कुरवाई, त्योंदा, सिरोंज आदि स्थानों के कान्हा जी के भक्त भी आकर्षित होते हैं, और अपने आदर्श कान्हा जी की मूर्तियां यहां से प्राप्त करते हैं.
इस बार झूले की नए वैराइटी
जन्माष्टमी पर भक्त कान्हा जी को झूला ना झुलाए ऐसा तो हो ही नहीं सकता, इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस बार कान्हा जी के लिए अलग-अलग तरह के झूले मंगाए गए हैं, पीतल के झूले, स्टील के झूले, लकड़ी के झूले और सबसे खास है, इस बार लाइट वाला झूला जो देखते ही बनता है. इस झूले पर बैठने के बाद कान्हा जी सुन्दर लगने वाले हैं.
पूजन सामग्री भी मिलती है यहां
कान्हा जी की पोशाक और झूलों के अलावा भी दुकान पर पूजन सामग्री मिलती है, ग्राहक कान्हा जी की पोशाक के साथ सभी प्रकार की पूजन सामग्री अगरबत्ती, रुई धूपबत्ती यह सभी प्रकार की पूजा में काम आने वाले सामान मिल जाते हैं.
70 साल हो गए दुकान को
विदिशा की यह सबसे पुरानी दुकान है, इस दुकान को 70 साल हो गए हैं जो सामान विदिशा में कहीं और नहीं मिलता वह इस दुकान में मिल जाएगा. ग्राहक भी सबसे ज्यादा यहीं से पहले सामग्री लेकर जाते हैं.
.
Tags: Latest hindi news, Local18, Madhyapradesh news
FIRST PUBLISHED : September 02, 2023, 15:27 IST