Janjgir Champa News: निः शुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन, जानें कब और कैसे कराएं चेकअप

लखेश्वर यादव/जांजगीर चांपा: श्रद्धेय कर्म योगी स्व सदाशिव गोविंदराव कात्रे और पद्मश्री स्व. दामोदर गणेश बापट की स्मृति में हरि लीला ट्रस्ट बनारी के तत्वाधान में विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा, जो कि 16 अक्टूबर 2023 को होगा. इस शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले मरीजों का निशुल्क स्वास्थ परीक्षण कर निःशुल्क दवाइयां, चश्मा एवं कान की मशीन को वितरण किया जाएगा.

विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर चांपा के संत गुरू घासीदास चिकित्सालय, कात्रे नगर, सोंठी में 16 अक्टूबर 2023 सोमवार, सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक आयोजित होगा. जिसमें रायपुर के प्रसिद्ध चिकित्सकों की उपस्थिति एवं मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है. पंजीयन हेतु इस नंबर में 9244277200 संपर्क कर सकते हैं.

रायपुर के प्रसिद्ध चिकित्सकों की उपस्थिति में शिविर का आयोजन किया जाएगा.

1. डॉ. सुलभ चंद्राकर (हृदय रोग विशेषज्ञ)

2. डॉ. सिद्धार्थ पाटनवार (पल्मनोलॉजिस्ट) छाती रोग विशेषज्ञ

3. डॉ. पूर्णेन्दु सक्सेना (अस्थि रोग एवं जोड़ प्रत्यारोपण सर्जन) एम.डी. बी. वाय. हॉस्पिटल, रायपुर

4. डॉ. विमल अग्रवाल (स्पाइन सर्जन)

5. डॉ प्रशांत सिंह (पेट रोग विशेषज्ञ )

6. डॉ. सावेरी सक्सेना (स्वी रोग विशेषज्ञ)

7.डॉ. आनंद जोशी (अस्थि रोग एवं जोड़ प्रत्यारोपण सर्जन)

8. डॉ. अनुपमा जोशी (नाक कान गला रोग विशेषज्ञ)

9. डॉ. सुनीत चौधरी (किडनी रोग विशेषज्ञ)

10. डॉ. शांतनु वर्मा ( बच्चों के विशेषज्ञ)

11. डॉ. अनिल कर्णावट (जनरल सर्जन)

12. डॉ. पीयू प्रकाश सक्सेना (कैंसर विशेषज्ञ)

13. डॉ. गरिमा राजीमवाले (वेरिकोज वेन विशेषज्ञ)

14. डॉ. सिद्धार्थ साहू (न्यूरो सर्जन)

15. डॉ. ओमेश भगत (फिजिशियन)

16. डॉ. मोनीष सक्सेना (आंख विशेषज्ञ )

Tags: Chhattisgarh news, Latest hindi news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *