Jan Vishwas Rally । नीतीश कुमार ‘पलटूराम’, मोदी नहीं है हिन्दू, PM और Bihar CM पर भड़के Lalu Prasad Yadav

Lalu Prasad Yadav

ANI

लालू प्रसाद यादव ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘क्या है ये मोदी, मोदी कोई चीज है क्या? ये नरेंद्र मोदी हिन्दू नहीं है। तुम्हारी माता जी का जब देहांत हो गया, हर हिन्दू अपने माँ के शोक में दाल-बाढ़ी छिलवाता है, क्यों नहीं छिलवाया बताओ? देशभर में नफरत फैला रहे हो।’

बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में महागठबंधन की रैली चल रही है। इस रैली में महागठबंधन के बड़े-बड़े नेता शामिल हुए हैं, जो एक-एक कर नीतीश कुमार और पीएम मोदी पर निशाना साध रहे हैं। राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश और पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि भाजपा वाले कहते हैं मोदी की गारंटी। मैं कहता हूं आप चाचा की गारंटी लेकर दिखाओ। बिहार सरकार को इंश्योरेंस करवा लेना चाहिए। चाचा की कोई गारंटी नहीं है।

तेजस्वी के बाद अब राजद के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार और पीएम मोदी पर निशाना साधा है। लालू ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘क्या है ये मोदी, मोदी कोई चीज है क्या? ये नरेंद्र मोदी आजकल परिवारवाद पर हमला कर रहा है। अरे भाई तुम बताओ न तुमको परिवार में कोई संतान नहीं हुआ क्यों? ज्यादा संतान होने वाले लोगों को बोलता कि परिवारवाद है। परिवार के लिए लड़ रहा है। तुम्हारे पास परिवार नहीं है। तुम हिन्दू भी नहीं है। तुम्हारी माता जी का जब देहांत हो गया, हर हिन्दू अपने माँ के शोक में दाल-बाढ़ी छिलवाता है, क्यों नहीं छिलवाया बताओ? देशभर में नफरत फैला रहे हो।’

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए राजद चीफ ने कहा, ‘उन्हें हमने कोई गाली-गलौज नहीं दिया। वह पहली बार भी जब निकले थे तो हमने गाली नहीं दिया, बस हमने यही कहा कि वह पलटूराम हैं नहीं पलटना चाहिए था, लेकिन दोबारा हमसे गलती हो गयी। तेजस्वी से गलती हो गई। नरेंद्र मोदी के पैरों के नीचे चले गए, दोबारा पलट गए। उन्होंने आगे कहा, ‘बिहार ने बहुत सारे महान व्यक्तित्व दिए हैं। उसी गांधी मैदान में देश के नेताओं ने रैलियां की हैं और बैठकें। यहां से पूरे देश में एक संदेश गया। बिहार की राय में इतनी ताकत है कि बिहार जो फैसला करता है, देश की जनता उसका अनुकरण करती है। कल भी यही होने वाला है।’

अन्य न्यूज़



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *