Jammu Kashmir Blast: जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में ट्रक में जोरदार धमाका

Jammu Kashmir Anantnag Truck Blast: जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में आज एक ट्रक में जोरदार धमाका हुआ। हादसे में ट्रक में सवार 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें राहगीरों ने इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। वहीं ट्रक में धमाके की खबर मिलते ही सेना के जवान भी मौके पर पहुंचे। आतंकी हमले के एंगल से धमाके की जांच चल रही है। बताया जा रहा है कि विस्फोट की गूंज दूर तक सुनाई दी।

यह भी पढ़ें: मणिपुर में हिंसा के बाद फिर बिगड़े हालात, 2 दिन बंद रहेंगे स्कूल; इंटरनेट 5 दिन के लिए सस्पेंड

घायल मजदूरों की हालत खतरे से बाहर

घटना लारकीपोरा इलाके की है। लोड कैरियर में ले जाए जा रहे सीमेंट मिक्स सेटलिंग वाइब्रेशन मशीन, पोर्टेबल जनरेटर और तेल के टिन कैन में विस्फोट हुआ। अनंतनाग पुलिस के अनुसार, धमाके में घायल मजदूरों की हालत अभी स्थिर है। सभी घायल मजदूर बिहार के रहने वाले हैं। पुलिस और सेना के जवाब मिलकर धमाके की जांच कर रहे हैं। रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी।

यह भी पढ़ें: Watch Video: ‘ISKCON कसाइयों को बेचता है गाय…’ भाजपा सांसद मेनका गांधी ने क्यों लगाए गंभीर आरोप?

जम्मू-कश्मीर में आतंकी समेत 8 गिरफ्तार

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के ही बारामूला में 2 आतंकी मॉड्यूल का खुलासा हुआ। सेना के जवानों ने एक आतंकवादी समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें 2 महिलाएं भी शामिल हैं। 3 अन्य लोगों को भी जवानों ने दबोचा है। आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और TRF (द रेजिस्टेंस फ्रंट) से जुड़कर यह लोग वारदातें कर रहे थें। आरोपियों से तलाशी में हथियार और गोला-बारूद भी मिला।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *