केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने सोमवार को कहा कि उसने जम्मू-कश्मीर के जल शक्ति विभाग में कनिष्ठ अभियंता (सिविल) की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा में अनियमितताओं से संबंधित एक मामले में 15 आरोपियों के खिलाफ आरोप-पत्र दायर किया है।
सीबीआई ने जम्मू-कश्मीर प्रशासन के अनुरोध पर पिछले साल नौ जनवरी को मामला दर्ज किया था। कनिष्ठ अभियंता (सिविल) की भर्ती के लिए परीक्षा जम्मू- कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (जेकेएसएसबी) द्वारा आयोजित की गई थी।
सीबीआई के मुताबिक जिन 15 आरोपियों के खिलाफ आरोप-पत्र दायर किया गया है उनमें जम्मू-कश्मीर के पूर्व सहायक उप-निरीक्षक अशोक कुमार, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के पूर्व हेड कांस्टेबल पवन कुमार, सेना के पूर्व सिपाही अश्विनी कुमार और एक शिक्षक शामिल हैं।
सीबीआई ने कहा, ‘‘ साजिश के तहत, प्रिंटिंग प्रेस के एक कर्मचारी ने कथित तौर पर जेई (सिविल) परीक्षा का प्रश्नपत्र चुरा लिया और उसे एक व्यक्ति को सौंप दिया। उस व्यक्ति ने लीक प्रश्नपत्रों की बिक्री के लिए उम्मीदवारों की व्यवस्था करने की खातिर अन्य आरोपियों से संपर्क किया। ’’
सीबीआई ने कहा कि अभ्यर्थियों को कथित तौर पर हरियाणा में पंचकूला ले जाया गया और उन्हें पैसे लेकर लीक प्रश्न पत्र उपलब्ध कराए गए।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।